गोधन न्याय योजना का शुभारंभ राज्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू की धर्मपत्नी जयश्री साहू ने किया
डोंगरगांव।छत्तीसगढ़ सरकार की नयी योजना गोधन न्याय योजना की शुरुवात आसरा से हुआ जिसका शुभारंभ विधायक की धर्मपत्नी जय श्री साहू ने किया।हरेली के इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप जनपद उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, जिला पंचायत सभापति जागृति चुन्नी यदु, ब्लाक इंका उपाध्यक्ष संजय संचेती मौजूद थे। कार्यक्रम के आरंभ में श्रीमती साहू ने हरेली के अवसर पर गौठान में पशुधन की पूजा अर्चना कर पारंपरिक रूप से लोदी खिलाया। स्वागत भाषण देते हुए पूर्व सरपंच राजाराम पंचारी ने गांव की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर श्रीमती साहू ने योजना की मुक्तकंठ से तारीफ करते हुए कहा कि गोबर की खरीदी होने से किसान आदि में पशुपालन के प्रति लालसा बढ़ेगी साथ ही जमीन उपजाऊ होगी। उन्होंने कहा कि वर्मी खाद के उपयोग से कृषि लागत में कमी आएगी। उन्होंने योजना को किसानों और पशुपालकों के लिए वरदान बताया। इस मौके पर श्री साहू, श्री नाहटा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बीरेन्द्र तिवारी और अंत में आभार प्रदर्शन नरेन्द्र चन्द्रवंशी ने किया। इस मौके पर सरपंच अहिल्या पंचारी, जनपद सीईओ रविकुमार, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री सिंह, उपयंत्री संध्या मिश्रा, मनरेगा के पीओ विजय, पूर्व जनपद सदस्य चुन्नी यदु, मयंक यदु, गीता वैष्णव, बीरेन्द्र साहू, सुकमा कुंजाम, शिवकुमार भक्ता, मीना, ओमकार साहू, राधेलाल भारती, उर्मिला साहू, हेमलाल साहू, खूबचंद, जानकीबाई, सरस्वती, गाेमती साहू, परमानंद, सुरेश सार्वा, प्रभा साहू आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…