डोंगरगांव । छत्तीसगढ़ निषाद समाज सामाजिक संस्था आरोहन कार्यालय भिलाई ने हाईस्कूल परीक्षा 2020 में शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल खुज्जी से दसवींं मेंं 97.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर टाप टेन सूची मेंं दसवां स्थान प्राप्त प्रीति निषाद को आरोहन नामक एक सामाजिक संस्था ने गोद लिया है । राजनांदगांव निषाद समाज के मीडिया प्रभारी चैनकुमार सोनवानी निषाद ने बताया कि आरोहन जिसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है निषाद समाज के गरीब प्रतिभावान बच्चों जो 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण को गोद लेना एवं उन्हें उचित मार्गदर्शन करना है । आरोहन के संस्थापक सदस्यों में से एक हमारे राजनांदगांव निषाद समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता बलराम निषाद “बॉबी” ने कहा कि आज से बिटिया की सारी जवाबदारी हमारी हैं । उनकी स्कूल, कालेज की कापी-पुस्तके, ड्रेस, फीस, ट्यूशन कोचिंग, हास्टल का सारा खर्चा हमारे संस्था स्वयं वहन कर बिटिया को उनकी मंजिल तक पहुंंचाकर दायित्व निर्वहन करेंगे । भाई बलराम निषाद से चर्चा पश्चात ज्ञात हुआ कि यह संस्था पिछले कई माह से इस फिल्ड पर काम कर रहा है अंततः सुश्री प्रीति निषाद पिता श्री नंदू निषाद ग्राम – धनगाँव, जिला राजनांदगांव के रूप मेंं आज हमारा सपना साकार हुआ हैं । उन्होंने यह भी बताया कि सुश्री प्रीति निषाद आरोहन संस्था द्वारा गोद लिये जाने वाली प्रथम बिटिया है । भविष्य मेंं भी समाज के गरीब प्रतिभावान बच्चों को गोद लेकर उनके भविष्य निर्माण मेंं भागीदार बनेंगे । भाई बॉबी निषाद से जब मैंने पूछा कि बिटिया की पढ़ाई-लिखाई की खर्चा आप कैसे वहन करेंगे मतलब पैसे कहाँ से लायेंगे तब उन्होंने बताया कि इस संस्था से जुड़े सभी समाज सेवी अपने मासिक आमदनी का थोड़ा अंश संस्था को दान करते है जिसका उपयोग हम समाज के गरीब प्रतिभावान बच्चों के भविष्य निर्माण पर खर्च करते हैं ।
आरोहन संस्था के संस्थापक सदस्य छत्तीसगढ़ निषाद समाज के वरिष्ट समाज सेवी
प्रेमलता निषाद रायपुर अध्यक्ष महिला समिति, रेणू निषाद बालोद फॉरेस्ट विभाग, रिखीराम पारकर भिलाई भूत पूर्व सैनिक एवं वर्तमान मेंं प्राथमिक शाला ढौर मेंं शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं । आपकी कड़ी मेहनत से ही विगत कुछ वर्षो मेंं 20 बच्चों का नवोदय मेंं चयन हुआ हैं । समाज के प्रेरणास्त्रोत दिनेश निषाद भिलाई CSEB, भागवत निषाद भिलाई BSP, लव निषाद बिलासपुर युवा समाज सेवी, जनक निषाद बीरगाँव रायपुर सहायक प्रोफेसर, पॉलीटेक्निक कालेज खैरागढ़, चैनकुमार सोनवानी निषाद डोंगरगांव मीडिया प्रभारी निषाद समाज राजनांदगांव व व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल जोशीलमती आदि आरोहन संस्था के संपादक सदस्य हैं ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…