बालोद। शहर के पाररास की एक बस्ती भाटापारा में वहां के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई हैं। इस इलाके में बिजली, पानी की विकट समस्या थी। जिसका हल निकालते हुए अब यहां के पार्षद सरोजिनी साहू ने उक्त वार्ड में एक पानी टंकी लगवा दी हैं। जिससे अब नागरिकों को दूर पानी भरने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ज्ञात हो कि इस वार्ड में कोई नल कनेक्शन तक नहीं हैं। पास में ही एक कचरा गोदाम है जहां बोर लगा हुआ हैं। यह बोर दिन भर में एक बार शाम को 5 बजे चालू होता था। तभी यहां रहने वाले लोग पानी भर पाते थे फिर सुबह उनको पानी भी नसीब नहीं होता था। शाम को भरे हुए पानी से ही 24 घंटे गुजारा करते थे। कामकाजी मजदूर सुबह जिन्हें पानी की बहुत जरूरत होती थी वे भटकते थे । कई बार नहर से पानी लाते थे तो कभी एक से डेढ़ किलोमीटर दूर दूसरी जगह से पानी लाकर काम चलाते थे। ऐसे में उन्हें काम करने में भी देरी होती थी लेकिन अब इस समस्या का हल निकालते हुए पार्षद ने वहां पानी टंकी लगवा दी हैं।
नागरिकों ने कहा कि जब चुनाव प्रचार का वक्त था तो प्रत्याशियों से हम यही विनती करते थे
हमें पानी की सुविधा दी जाए तो प्रत्याशी सरोजनी साहू ने कहा था कि अगर चुनाव जीती तो इस पर जरूर काम करेगी और अपने वादे के मुताबिक यहां नागरिकों की समस्या दूर कर दी। नागरिकों ने कहा कि अब हमें पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब 24 घंटे पानी की सुविधा मिलेगी। कचरा गोदाम के बोर से ही टंकी को कनेक्ट किया गया है। जिसमें अब पानी भरा रहेगा। बोर चालू करने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस इलाके में 40 से 45 परिवार के लोग निवास करते हैं जो कामकाजी मजदूर हैं। बिजली की समस्या भी इस इलाके में बरसों से है अभी कुछ घरों तक ही बिजली कनेक्शन पहुंचा हैं। लो वोल्टेज की भी समस्या हैं। जिस पर पार्षद सरोजिनी डोमेन्द्र साहू का कहना है कि वहां ट्रांसफार्मर लगवाने का काम भी होगा,जिसके बाद वहां बिजली की समस्या भी दूर हो जाएगी।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…