डौंडी। ग्राम पंचायत आमाडूला के आश्रित ग्राम भुतिपारा गोटीपारा के किसानों को खरीफ फसल मे हुई छति की राशि दिलाने के लिए सरपंच गायत्री गावड़े ने बालोद कलेक्टर जनमजेय मोहबे को आग्रह करते हुए आवेदन दिया है ,और कलेक्टर कार्यालय से सरपंच और ग्रामीणों को अस्वास्त किया गया है की जो भी नियम मे होगा उसके तहत फसल बीमा की राशि दिलाने मे मदद मीलेगी ,दरसल ग्रामीण परस मंडावी एंव गिरधारी गावड़े, हेमराज पटेल ,चमरू राम मंडावी ,जैतराम पटेल ,संतराम यदु ,चरण गोटा, जोहन दुग्गा, प्रेम उसारे, व सरपंच गायत्री गावड़े कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अपना आवेदन देने के बाद बताया की ग्राम पंचायत आमाडूला के किसानों को वर्ष 2019-20 व 2017_18 मे केवल 14 किसानों को फसल बीमा का लाभ मिला है जबकि एक गांव एक इकाई और एक समिति होने के कारण फसल भी कई किसानों की बर्बाद हुई है बावजूद इसके सिर्फ खाना पूर्ति के लिए बीमा कंपनी के द्वारा 14 किसानों को ही खरीफ फसल की बीमा राशि से फायदा पहुंचाने मे मदद किया है जो की पूर्णता गलत है और भी कई किसानों की फसल चौपट हुई हैं। जिससे किसान चिंता मे है और सहकारी समिति मे कर्ज भी है जिसको लेकर खुब ज्यादा चिंता हो रही है जिसको देखते हुए हम सब ग्रामीणों मिलकर कलेक्टर साहब को अवगत कराने पहुंचे थे।
उसके साथ साथ ही दो तीन दिन मे हमारे गांव मे सिर्फ एक दो घंटे के लिए ही बिजली आती है जिससे बोर आदि नही चल पा रहे है जिसके कारण भी फसल पुरी तरह से बर्बाद होने वाली है जिसको लेकर भी आवेदन दिया है और गांव मे बिजली व्यवस्था दुरूस्त करवाने के बात कही ।
सोचने वाली बात
ग्राम पंचायत आमाडूला मे दो कर्मचारी बिजली विभाग से पदस्थ हैं, किसान बिजली बंद होने की शिकायत कलेक्टर से की है,इससे साफ जाहिर होता है की बिजली विभाग के जो कर्मचारी है वे वहा रहते ही नही है जिसके कारण लोगो को दो तीन दिन मे सिर्फ एक बार ही बिजली देखने को मिलती है ,वही बिजली विभाग के जे ई पटेल की माने तो आमाडूला मे दो लाईन मे पदस्थ है परन्तु उनको कई बार आमाडूला मे रहने कहा जाता है परन्तु वे वहा नही रहे है जिससे कारण लाईट गोल होने की ज्यादा शिकायत आ रही है ,बहरहाल अब देखना होगा की ग्रामीणों के कलेक्टर से शिकायत करने के बाद लाईन मेन लोगो मुख्यालय मे रहते है या फिर ग्रामीणों को यु ही जूझते रहेंगे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…