7 मजदूरों को राजनांदगांव लाने गया था,2 पहले से निकल चुके पॉजिटिव, उन्हीं के संपर्क में आने के कारण पाकुरभाट का व्यक्ति भी हुआ कोरोना का शिकार
बालोद। बालोद जिला के ग्राम पाकुरभाट में जो कोरोना का मरीज मिला है, वह दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया हुआ था। बीते दिनों वह राजनांदगांव से सात मजदूरों को लाने के लिए खुद की गाड़ी से गया हुआ था। जिसमें से 2 मरीज पॉजिटिव पहले से पाए गए हैं। जो सोहतरा के हैं। जब सोहतरा के मजदूर की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई उन्होंने बताया कि वह पाकुरभाट के व्यक्ति की गाड़ी से ही घर आया था। इसके बाद वाहन मालिक का भी टेस्ट लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 5 मजदूर जो उस गाड़ी में आए थे, उनका भी सैंपल लिया गया है।यानी कह सकते हैं कि बाहर से आने वाले मजदूरों को भी असुरक्षित ढंग से वाहन मालिक लाया तो खुद कोरोना की चपेट में आ गया। सरपंच ने बताया कि संबंधित व्यक्ति गांव में कहीं घुमा नहीं है। जब वह बाहर से मजदूरों को लगाने गया था तो उसे आने के बाद घर पर ही रखा गया था। सोहतरा के मजदूर जब पॉजिटिव निकले, उसके बाद इसे भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। सुरक्षा के लिहाज से गांव में सेनीटाइज करवाया जाएगा। तो वही व्यक्ति के परिजनों को भी घर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है।
12 जुलाई से वह व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। अपनी प्राइवेट गाड़ी को किराया में चलाता है। 7 जुलाई को राजनांदगांव से 7 लोगों को लाया है।इसमें दो संबलपुर, दो परसोदा और तीन सोहतरा के मजदूर हैं।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।नगरीय निकाय चुनाव का घमासान शुरू हो गया है वहीं पार्टी अधिकृत…
दैनिक बालोद न्यूज।नगरी निकाय और पंचायत चुनाव का घमासान शुरू हो गया है अपने अधिकृत…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है…
दोनों चुनाव नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के लिए बनायें रणनीति दैनिक बालोद…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/गुंडरदेही।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…