A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

कचरा जलाने लगाई आग फैली, 6 मकान जलकर खाक, कैश – ज्वेलरी और लाखों का सामान भी राख

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

डोंगरगांव के अछोली मे ग्रामीणों और दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया, एक ही परिवार के सदस्यों के हैं सभी मकान

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव।डोंगरगांव के अछोली में भीषण आग लग गई। आग से 6 मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घर में रखे लाखों का सामान, कैश और ज्वेलरी सब राख में तब्दील हो गया। इन परिवारों के पास अब पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ भी शेष नहीं बच गया है।

घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे हुई

अछोली में हीरा राम और उसके भाईयों और बेटों का मकान खेत से लगा हुआ है। सभी मकान मकान आसपास में हैं। पास ही खेत हैं। जिसमें कुछ लोगों ने कचरा एकत्रित करने के बाद उसे जलाने आग लगा दी थी। कचरे की आग फैलते हुए पास ही मौजूद बास के पेड़ों में फैल गई। बांस के पेड़ पूरी तरह जलकर खाक हो गए, वहीं तेज हवा के असर से आग फैलते ही हीरा राम सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों के मकान तक पहुंच गई। तब घर के सदस्य खेत व दूसरे काम पर गए थे। घर के बच्चे स्कूल गए हुए थे। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली की जब तक लोगों को इसका पता चला सभी 6 मकान जलने लग गए। आग बेकाबू हो गई थी। ग्रामीणों ने पहले मौजूद संसाधन से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन यह पूरी तरह नाकाफी साबित हुई। इसके बाद मौके से प्रशासन और दमकल वाहनों को सूचना दी गई। दमकल की चार गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसे में इनके मकान जलकर हुए खाक

आग से अछोली में रहने वाले हीरा राम, बिहारी राम, रवि, सोमेश, खिलेंद्र और नीलेंद्र का मकान जलकर खाक हो गया है। ये सभी एक ही परिवार के हैं। जिन्होंने बंटवारे के बाद आसपास में अलग-अलग मकान बना लिया था। संयोग से आग फैलने के वक्त सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। इन परिवारों में कुल 16 सदस्य हैं। जो अपने -अपने काम पर गए थे, वहीं बच्चे स्कूल गए हुए थे। हीरा राम टेंट हाउस का भी काम करते हैं। उनके मकान में टेंट हाउस का लाखों का सामान रखा हुआ था। जो भी जलकर खाक हो गया है।
प्रभावित बोले – कैश और ज्वेलरी भी राख हो गई
प्रभावित परिवार के सदस्यों ने बताया कि आग लगने से उनके घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। इसमें टीवी, फ्रिज, कूलर, आलमारी, बच्चों के मार्कसीट, बैंक खातों से लेकर पहचान पत्र और दूसरे दस्तावेज भी शामिल हैं। वहीं आलमारी में रखे करीब 2 लाख रुपए के कैश और लाखों के आभूषणों के भी जलकर खाक हो जाने की जानकारी परिवार ने प्रशासन को दी है। प्रभावित परिवारों के पास कोई भी सामान साबूत नहीं बचा हैं। जो कपड़े परिवार के सदस्यों ने पहने हैं, वहीं शेष बचा है।

गांव के सार्वजनिक भवन में दिया गया आश्रय

प्रभावित परिवार को गांव के सार्वजनिक भवन में आश्रय दिया गया है। फिलहाल सभी सदस्य भवन में ही रहेंगे। सभी परिवारों के पास कोई सामान भी नहीं बचा है। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर भी लोग भोजन और दूसरी जरुरत के लिए मदद कर रहे हैं। घटना ने इन परिवारों को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। सालों की मेहतन से जुटाए गए घर के संसाधन से लेकर संपत्ति भी आग में स्वाहा हो गई है। बता दें कि गर्मी में खेतों में कचरा जलाने लगाए जाने वाली आग से पहले भी कई गांवों में हादसे हो चुके हैं। लेकिन इसे रोकने पंचायत स्तर पर भी कोई ठोस पहल नहीं हो पा रही है। जिसका खामियाजा ऐसे परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।

प्रशासनिक टीम ने बनाई रिपोर्ट, विधायक भी पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक भोलाराम साहू भी अछोली पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद प्रभावित परिवारों से चर्चा की। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे का प्रकरण जल्द तैयार करने कहा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार जेपी खुंटे, पटवारी सुनील साहू, टीआई अविनाश कुमार श्रीवास जनपद पंचायत सीईओ होरी लाल साहू भी मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक टीम ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है। जिसका आश्वासन भी विधायक और प्रशासनिक टीम ने दिया है।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 days ago

जंगल में प्रेमी युगल का कंकाल मिला, इलाके में फैली दहशत लगभग दो माह पुरानी है कंकाल

पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…

2 days ago

डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई माइनिंग कंपनी Antofagasta ऐप के माध्यम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…

4 days ago

प्राथमिक शाला खुर्सीपार में आज नेवता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरपंच वागिश बंजारे उपसरपंच, पंचगण व शिक्षकों ने बच्चों को खिलाया स्वादिष्ट भोजन

दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…

4 days ago

आज साल का पहला सूर्य ग्रहण, भारत में दिखेगा कि नहीं?? कितना बजे लगेगा सूर्य ग्रहण व कितना बजे हटेंगे ग्रहण?? पढ़ें

दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के…

4 days ago

अतिक्रमण को लेकर दोनों राजनीतिक दलों की खामोशी समझ से परे, सडक़ चौड़ीकरण में मुख्य बाधा है अतिक्रमण

सडक़ घेरकर व्यापार करने वालों पर शासन प्रशासन क्यों है मेहरबान ? दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम…

5 days ago
A.S.S. TECHNOLOGY