आरोपियो द्वारा कई जिलो में किये है लूट की वारदात
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.03.2025 को सूचना मिली की एक्सीस बैंक बालोद के पास प्रार्थी तहसीलदार जय स्तभं चैक से मधु चैक की ओर पैदल जा रहा था। तभी एक आटो में 04 लोग वहा आयें और प्रार्थी से स्टेट बैंक कहा है पूछने लगे और प्रार्थी को आटो में बैठा कर उसे चाकू दिखाकर उसके पास रखे पर्स को लूट कर 04 लोग आटो से फरार हो गये। कि सूचना पर एसडीओपी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर व एसडीओपी श्री राजेश बागडे ,थाना प्रभारी बालोद श्री रविशकर पाण्डेय के द्वारा घटना स्थल पहुचकर घटना का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उक्त लूट के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर लगाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 142/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक, एस आर भगत के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर व एसडीओपी राजेश बागडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री रवि शंकर पाण्डेय के द्वारा लूट के प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम गठित कर आरोपियों के संबध्ं में घटना स्थल पर लगे व आपपास के सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन एप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने पर 04 संदिग्ध लोगो की जानकारी प्राप्त हुई। आरोपियो के पतासाजी हेतु टीम बालोद से गुण्डरदेही ,दुर्ग तक का सैकडो सीसीटीवी फुटेज को चेक कर एनालिसिस किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जानकारी टीम द्वारा लिया जा रहा था। दिनांक 23.03.2025 को मुखबिर से सूचना मिला की बालोद बस स्टैण्ड के पास एक आटो जिसमें 04 लोग संदिग्ध अवस्था में है कि सूचना पर बालोद थाना एवं साइबर सेल से टीम वंहा पहुच कर आटो और उसमें बैठे 04 आरोपियों को पकड थाना लाया गया। 04 आरोपियों से पूछताछ करने पर ये सभी भिलाई जिला दुर्ग के निवासी है दिनांक 22.03.2025 को चारो भिलाई से आटो को किराये में लेकर बालोद आना और लूट की घटना को करना कबूल किया गया है और ये सभी इस प्रकार के लूट की घटना अन्य जिलो ंमें करना बताया है। जिसकी जांच की जा रही है। 04 आरोपियों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी का नामः-
जप्त मशरूका-
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के…
सडक़ घेरकर व्यापार करने वालों पर शासन प्रशासन क्यों है मेहरबान ? दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम…
डोंगरगांव के अछोली मे ग्रामीणों और दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया, एक ही…
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है।…