A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

विधानसभा सदन में गूंजा दिव्यांग अनिकेत का मुद्दा विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के संज्ञान में लाया अनिकेत की समस्या सुनकर मंत्री ने मदद का दिया आश्वासन

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

संवेदनशील विधायक कुंवर सिंह निषाद ने प्रमुखता के साथ उठाया मामला

दैनिक बालोद न्यूज/वामन साहू/अर्जुन्दा।अर्जुंदा नगर से लगे टिकरी गांव के रहने वाले दिव्यांग अनिकेत का मुद्दा छत्तीसगढ़ के विधानसभा सदन में गूंज उठा। गुंदर दही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने दिव्यांग अनिकेत के पीड़ा को समझते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पास सदन में ही अनिकेत की समस्या को रखा। इधर विधायक कुंवर सिंह निषाद की बात को गंभीरता से लेते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिव्यांग अनिकेत की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

दरअसल टिकरी गांव के रहने वाले अनिकेत देवांगन 80 फ़ीसदी दिव्यांग है। पहले तो उन्होंने अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए जद्दोजहद की और अब दिव्यांग प्रमाण पत्र बन जाने के बावजूद न हीं उन्हें पेंशन मिलता है और ना ही सरकारी योजनाओं का लाभ।

दैनिक बालोद न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था अनिकेत की पीड़ा

दैनिक बालोद न्यूज ने 12 मार्च को दिव्यांग अनिकेत की पीड़ा को प्रमुखता से प्रकाशित कर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया था। शासन प्रशासन तो नहीं जाग पाया लेकिन स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद से दिव्यांग अनिकेत की पीड़ा देख रहा नहीं गया और विधानसभा सत्र के दौरान अनिकेत की समस्या को सदन में उठा दिया।

रिक्शा लेना चाहता है अनिकेत, मांग रहा मदद

दैनिक बालोद न्यूज के खबर प्रकाशित कर दिव्यांग अनिकेत के सपने को नई ऊंचाइयां देने का प्रयास किया था। दिव्यांग अनिकेत पहले चूड़ी कंगन बेचकर घर का गुजारा करता था लेकिन दिव्यांगता का फायदा उठाकर लोग उनकी चूड़ियां कंगन चोरी कर लेते थे तो उन्होंने ई रिक्शा चलाने की ठानी। जिसके लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई लेकिन मदद नहीं मिली इसलिए अब लोगों के पास पोस्टर और रजिस्टर लेकर मदद की मांग कर रहा है।

विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मंत्री को पत्र भी लिखा

विधायक कुंवर सिंह निषाद ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े को पत्र भी लिखा है। विधायक निषाद ने पत्र लिखकर कहा कि अनिकेत के पिता उन्हें छोड़कर अन्य स्थान पर रहते हैं। अनिकेत के बुलंद हौसले से वह परिवार के पालन पोषण और अपने लिए कुछ करना चाहता है। विधायक ने मंत्री से दिव्यांग अनिकेत के लिए 3 लाख सहायता राशि प्रदान करने की मांग की।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही

1 hour ago

नेम बाई चुम्मन अटलखाम जनपद सदस्य गुंडरदेही

1 hour ago

बालोद बस स्टैंड में हुआ नवीन पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक व नव नियुक्त अध्यक्ष ने रीबन काटकर शुभारंभ किया

बालोद शहर के निवासियों एवं आमजनों को मिलेगी पुलिस सहायता, अपराध पर लगाम कसने एवं…

2 days ago

आगामी होली त्यौहार को देखते हुए थाना डौंडीलोहारा में शांति समिति की बैठक

दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी एवं…

2 days ago
A.S.S. TECHNOLOGY