डोंगरगांव नगर पंचायत में उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हाई कमान ने पुरुषोत्तम की जिम्मेदारी तय की थी, लेकिन 12 पार्षदों और नगर पंचायत अध्यक्ष ने संगठन के आदेश को दरकिनार करते हुए रोहित गुप्ता को उपाध्यक्ष बना दिया।
हाई कमान के फैसले को नकारा
बीजेपी संगठन द्वारा पुरुषोत्तम को उपाध्यक्ष पद के लिए चुने जाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन स्थानीय पार्षदों ने इस निर्णय को मानने से इनकार कर दिया। 12 पार्षदों ने एकजुट होकर रोहित गुप्ता के नाम पर सहमति जताई और उन्हें उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी पार्षदों के इस फैसले का समर्थन किया।
राजनीतिक सरगर्मी तेज
इस घटनाक्रम के बाद डोंगरगांव की राजनीति गरमा गई है। संगठन के आदेश की अवहेलना करने को लेकर स्थानीय स्तर पर कई चर्चाएं हो रही हैं। बीजेपी नेतृत्व इस फैसले से असहज महसूस कर रहा है।
यह कहना है मंडल अध्यक्ष का
डोंगरगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष दीना पटेल ने बताया कि हाई कमान से अन्य व्यक्ति का नाम भेजा गया था लेकिन उक्त नाम में पार्षदों की आम सहमति नहीं बनी सभी पार्षद एक मत होकर रोहित गुप्ता को अपना समर्थन दिए इस बात से हाई कमान को अवगत करा दिया गया।
पुरूषोतम साहू ने लगाए आरोप
वार्ड नंबर 14 के पार्षद पुरुषोत्तम साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाया है उनका कहना है कि संगठन ने जैसे ही मेरे नाम की घोषणा की वैसे ही मनोबोधी पटेल, रोहित गुप्ता, रामकुमार गुप्ता और धनराज ठाकुर ने गुंडागर्दी करते हुए सभी पार्षदों को डराने लगे और संगठन के दायित्व का निर्वहन नहीं किया है। संगठन की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए का नाम घोषित किया गया था लेकिन इन सभी व्यक्तियों में हंगामा करते हुए गलत तरीके से उपाध्यक्ष पद को हथिया लिया है। मैं संगठन से गुजारिश करूंगा कि सभी के ऊपर कार्यवाही की जाए।
दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी एवं…
दिव्यांगता का फायदा उठाकर चुरा लेते थे चूड़ी कंगनअब ई रिक्शा से परिवार पालने का…
आगामी होली त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने हेतु किया गया अपील सायबर जागरूकता एवं वाहन…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव क्षेत्र में प्रशासनिक लचरता और खनिज विभाग की उदासीनता के चलते…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। विकासखण्ड के ग्राम देवरी द पुराना में दो दिवसीय कबीर सत्संग…
आरोपी से किया गया मोबाईल को जप्त । दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। प्रार्थिया द्वारा थाने में…