A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

84 लाख रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार करने में राजहरा पुलिस को मिली सफलता , आरोपियों द्वारा लोगो को लेट्स ट्रेवल्स फ्री के माध्यम से टूर कराने के लिए करते थे धोखाधड़ी आरोपी में एक महिला भी शामिल

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

आरोपीगण घटना दिनांक दिसम्बर 2022 से था फरार

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रंजीत सिंह पन्नू पिता गुरूदयाल सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 09 दल्लीराजहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नागेश कुमार धारा एवं उसके सहयोगी आरती द्वारा दोनो मिलकर लेट्स ट्रेवल्स फ्री का एजेंसी दिलाने के नाम पर अपने खाता में अलग अलग किस्तों में कुल 84,30,000 रूपये जमा कराकर लेट्स ट्रेवल्स फ्री का एजेंसी नहीं बनाया है तथा पैसा वापस न कर धोखाधड़ी करने की ‍रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्र0 158/24 धारा 420,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी,‍ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दल्लीराजहरा सुनील तिर्की के नेतृत्व में थाना राजहरा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु पूर्व में आरोपियों के निवास स्थान बैंगलोर कर्नाटक, केरल रवाना किया गया था किन्तु आरोपी अपने सकुनत से फरार था बाद गठित टीम द्वारा लगातार आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी जो आरोपियों का तकनीकि साक्ष्य के माध्यम से पता तलाश करने पर कुछ महिनो से बैहर बालाघाट मध्यप्रदेश में होना पाया गया । जिसे थाना राजहरा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के छुपे स्थान बैहर बालाघाट मध्यप्रदेश में रेड कर पकडा गया आरोपीगण 01. नागेश कुमार धारा पिता स्व0 जनार्दन के उम्र 52 वर्ष सा0 कुडलू रामदास नगर कासरगोड़ थाना कासरगोड जिला कासरगोड केरल एवं 02. आरती पिता सीताराम वाई उम्र 52 सा0 सा0 कुडलू रामदास नगर कासरगोड़ थाना कासरगोड जिला कासरगोड केरल से पुछताछ करने पर प्रार्थी रंजित सिंह पन्नू को लेट्स फ्री ट्रेवल्स एजेंसी दिलाने के नाम पर रंजित सिंह से फोन पे, आरटीजीएस एवं चेक के माध्यम से आरोपी नागेश कुमार धारा अपने एक्सीस बैंक के खातों में दिनांक 16.11.2022 को 15 लाख रूपये एवं दिनांक 23.11.22 को 2.50 लाख रूपये, दिनांक 24.11.22 को 5 लाख रूपये, दिनांक 25.11.22 को 4 लाख रूपये, दिनांक 30.11.22 को 2.50 लाख रूपये एवं दिनांक 14.12.22 को 55 लाख रूपये इसप्रकार कुल 84 लाख रूपये आरोपी नागेश कुमार धारा अपने खातों में ट्रांसफर कराना तथा अपने महिला मित्र आरती जो आरोपी की एकाउंट से संबंधित एवं अन्य कार्यां की देखरेख करती है, के साथ मिलकर धोखाधडी करना बताने पर आरोपियों के कब्जे से एक नग डेल कंपनी का लेपटाप एवं 02 नग स्क्रीनटच मोबाईल को जप्त किया गया है तथा आरोपी नागेश कुमार धारा के खाता में वर्तमान 1,00,000 रूपये जमा है जिसे फ्रीज कराया गया है तथा आरोपियों को दिनांक 08.03.2025 को ‍गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड मे लिया गया था जिसे दिनांक 10.03.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल बालोद मे निरूध्द किया गया है ।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक सुनील ‍तिर्की, सउनि कांताराम घिलेन्द्र, आरक्षक असफाक शेख, आरक्षक सुरेन्द्र देशमुख, महिला आरक्षक दानेश्वरी भुआर्य एवं सायबर सेल टीम से साइबर प्रभारी जोगेंद्र साहू आरक्षक पूरन देवांगन, भोप सिंह साहू, मिथलेश यादव की अहम भूमिका रही है ।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

आगामी होली त्यौहार को देखते हुए थाना डौंडीलोहारा में शांति समिति की बैठक

दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी एवं…

1 hour ago

थाना अर्जुन्दा क्षेत्रांतर्गत शांति समिति के सदस्यो एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो का सम्मेलन समारोह का किया गया आयोजन

आगामी होली त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने हेतु किया गया अपील सायबर जागरूकता एवं वाहन…

16 hours ago

भाजपा नेता कर रहा बेधड़क मुरुम चोरी, एक मामले में हाल ही में हुई उन पर कार्यवाही

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव क्षेत्र में प्रशासनिक लचरता और खनिज विभाग की उदासीनता के चलते…

16 hours ago

ग्राम देवरी द में 19 व 20 मार्च को कबीर सत्संग करेंगे धर्मेंद्र साहेब

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। विकासखण्ड के ग्राम देवरी द पुराना में दो दिवसीय कबीर सत्संग…

19 hours ago
A.S.S. TECHNOLOGY