दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/बालोद । जिला पंचायत बालोद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के उपरांत प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रथम सम्मेलन में अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, उपाध्यक्ष टोमन साहू तथा सभी सदस्यों ने शपथग्रहण किया। शपथग्रहण उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने प्रथम सम्मेलन में ही जनहित के कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए जिला पंचायत सीईओ से चर्चा की तथा शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन तथा गरीब पात्र परिवारों को लाभ सुनिश्चित करने के लिए सभी विकासखंड में सेक्टर बनाकर शिविर आयोजित करने की बात कही तथा शिविरों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों की पहचान कर सर्वे में नाम दर्ज कराने व उन्हें इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन की बदौलत आज हमें यह दायित्व मिला है। मोदी जी की गारंटी तथा उनकी सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल है। पूर्ववर्ती सरकार के समय जिस प्रकार गरीबों को आवास योजना के लाभ से वँचित रखा गया था अब उसे तत्काल योजना का लाभ देकर उनके सर पर छत देने का कार्य हम मिलकर करेंगे। अब किसी भी गरीब परिवार को भटकना नहीं पड़ेगा, गरीब परिवारों की चिंता सब हमारी चिंता तथा नैतिक जिम्मेदारी बन गई है। जिन अपेक्षाओं के साथ जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है उन अपेक्षाओं को पूरा करने हम दृढ निश्चय होकर संकल्पबद्ध रहेंगे। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष टोमन साहू, जिला पंचायत सीईओ सहित सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
आगामी होली त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने हेतु किया गया अपील सायबर जागरूकता एवं वाहन…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव क्षेत्र में प्रशासनिक लचरता और खनिज विभाग की उदासीनता के चलते…
डोंगरगांव नगर पंचायत में उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला दैनिक…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। विकासखण्ड के ग्राम देवरी द पुराना में दो दिवसीय कबीर सत्संग…
आरोपी से किया गया मोबाईल को जप्त । दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। प्रार्थिया द्वारा थाने में…
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन को बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. लखन…