दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पेण्ड्री में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में पांच दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत के निवर्तमान सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर पहुँचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम साहू ने की। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पुष्पेंद्र चंद्राकर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुवे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए टुर्नामेंट का आयोजन बेहतर मंच है। खिलाड़ी इस मंच से अपना बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए वे हमेशा खिलाड़ियों का हर संभव सहयोग करते रहे हैं और भविष्य में भी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग करते रहेंगे।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अनुशासित तरीके से खेल कर आगे बढ़ने की बात कही। इस दौरान सरपंच खिलेन्द्र कुमार साहू,चन्द्रकुमार देशलहरे, ठाकुर राम निर्मल,भूपेश साहू, उमेश साहू,धनंजय साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, खेलप्रेमी तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकाय 2025 अंतर्गत मतदान तिथि मंगलवार 11 फरवरी…
नौकरी लगाने के नाम से भूतपूर्व सैनिक से 5 लाख 25 हजार की थी ठगी…
. आरोपीगणो के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद,धारा 308(5) बीएनएस के तहत् गिरफ्तार कर…
लावारिस चोरी बाईक मिलने लगी है सशक्त एप के माध्यम से दैनिक बालोद न्यूज। पुलिस…
अस्पताल परिसर डोंगरगांव में बनाया रंगोली मरीज व मरीज के परिजनों को रहा है आकर्षित…