दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/गुंडरदेही।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। जिला पंचायत बालोद के क्षेत्र क्रमांक 05 से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी गुलशन चंद्राकर ने बालोद में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान रैली में क्षेत्र के सैकड़ो मतदाताओं और वरिष्ठ जनों ने शामिल होकर गुलशन चंद्राकर को विजय का आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिखा। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस समर्थक पूरे जोश में नारेबाजी कर रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ता और आम मतदाताओं की भागीदारी से पूरा माहौल काफी जोश भरा व कांग्रेस मय रहा। इस दौरान क्षेत्र भर से दर्जनों गाड़ियों में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर नामांकन रैली में हिस्सा लिया। जिसमें प्रमुख कांग्रेस समर्थक जिला पंचायत सदस्य के अधिकृत प्रत्याशी गुलशन चंद्राकर ने जिला पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। जनपद पंचायत डौडीलोहारा के अपने समर्थकों के साथ रैली में पहुंचे ।
गुलशन चंद्राकर ने कहा कि जिले में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है
मतदाता प्रदेश सरकार से त्रस्त है। किसान हलाकान है। युवा एवं महिला वर्ग भूपेश बघेल की सरकार को याद कर रहे हैं। कांग्रेस की कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच पहुंचकर समर्थन हासिल करें। नामांकन भरने पहुंचे समर्थकों में जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, निवृत्तमान जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीबार, प्रत्याशी ममता चंद्राकर ने भी संबोधित किया। नामांकन फॉर्म भरने जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दुबे, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी केशव शर्मा, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर, दुर्गा ठाकुर, सुमन सोनबोईर, जीवन कश्यप, ललित हिरवानी, ढाल ठाकुर, संतोषी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दोनों चुनाव नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के लिए बनायें रणनीति दैनिक बालोद…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…