A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

बड़ी खबर:देवसरा में हुए नाबालिग के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार आखिर इस वजह से किया था नाबालिग बच्चे पर हमला

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया था प्राण घातक हमला

आरोपी को धारा 109 बी.एन.एस. तहत गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में हुये नाबालिक बालक पर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने उसके ठिकानो पर दबिश देकर किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में प्रभारी अर्जुन्दा प्रदीप कंवर के टीम द्वारा थाना अर्जुन्दा में हुये हत्या के प्रयास के आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता।

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि

प्रार्थी टुमन साहू पिता अग्रहिज साहू साकिन देवसरा थाना अर्जुंदा जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक21.10.24 के सुबह08.00 बजे इसका लड़का लिकेश कुमार साहू खेलने के लिए घर से निकल कर अपने पडोसी खोमलाल साहु के घर गया था जिसे करीब08.30 बजे इसकी दादी बुलाने गई तो खोमलाल के घर के सामने में खोमलाल का लडका मुकेश और लिकेश दोनों बैठे हुए थे जिसे करीबन09.00 बजे इसके दादा अग्रहिज साहु ने स्कुल जाने के लिए बुलाने गया तो वहां पर मुकेश और लिकेश दोनों नही दिखे तब इसके दादा जी लिकेश को आसपास में खोजबीन कर देखे नही मिलने पर घर में आकर बताया और गांव के लोगों को भी बताया तब लिकेश को खोजने के लिए सब निकले थे कि गांव का दीपक और धीरज वैष्णव व अन्य भी लिकेश को खोजने गये थे जिन्हे करीबन11.30 बजे खोमलाल के ब्यारा में लिकेश को सिर में चोंट लगा हुआ लहुलूहान हालत में बेहोश मिला था। दीपक ने प्रार्थी को फोन से बताया कि लिकेश मिल गया है बेहोश है सिर में चोंट लगा है खून निकला है। जिसे ईलाज के लिए गांव के पुकेन्द्र साहु के मोटर सायकल में बैठाकर निकुम सरकारी अस्पताल ले गये जिसे जहा डा. द्वारा गंभीर चोंट होने रिफर करने पर बेहत्तर ईलाज हेतु श्री शंकराचार्य अस्पताल में ले जाकर भर्ती कर ईलाज चल रहा है प्रार्थी द्वारा अपने पुत्र लिकेश को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्राण घातक हमला कर चोंट पहुंचाने कि रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही पड़ोसी मुकेश कुमार पिता खेमालाल उम्र 29 साल सा0 देवसरा थाना अर्जुंदा से पुछताछ पर बताये कि लिकेश कुमार साहू उम्र 06 साल का हमारे घर मे मेरे भतीजा व आसपास के बच्चो के साथ खेलने के लिये आया करता था। लिकेश जब भी हमारे घर मे खेलने आता था तो मेरे भतीजा के खिलौनो के उपर चढ जाता था जिससे खिलौना टुट जाता था मना करने पर लिकेश नही मानता था इस बात को लेकर मुझे लिकेश पर बहुत चिढ आता था मेरे भतिजा अभिजीत के लिये खिलौना कार लाया था उसे लिकेश ने तोड दिया था। जो घटना दिनांक को लिकेश कुमार मेरे घर मे खेलने के लिये आया था तब मै टुटे हुऐ खिलौनो को फेबिक्वीक से चिपका रहा था उसी समय खिलेश फिर खिलौनो को छुने लगा जिससे खिलौना फिर से टुट गया जिससे मुझे बहोत ज्यादा गुस्सा आ गया इसी बात को लेकर मै खिलेश को जान से मारने के लिये योजना बना कर लिकेश को फुटु और सीता फल खोजने के बहाने खुरसुनी बांध के पास हमारे ब्यारा मे जाते समय रास्ता मे ईट सिमेंट के मलमा से ईंट सिमेंट का एक टुकडा उठा लिया और ब्यारा मे ले जाकर लिकेश को पैरावट के आड मे बिठाया और मै उसका ध्यान भटकाने के लिये पैरा फुटु खोजने लगा फिर उसी ईंट सिमेंट के टुकडा से जान से मारने की नियत से उसके सिर व चेहरा पर जोर से मार दिया। जिसे बच्चा वही बेहोश होकर गिर गया और बच्चे को छोड़कर वहां से अपने घर आ गया। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से दिनांक 24.10.24 के 16/10 बजे विधिवत् गिर0 कर मामला अजमानतीय किस्म को होने से गिर0 कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा जाता है। इस कार्यवाही में थाना अर्जुंदा प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कंवर सहायक उप निरीक्षक हुसैन सिंह ठाकुर आरक्षक दमन वर्मा पंकज तारम भूपत दास मानिकपुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

देवरानी से झगड़े के बाद जेठानी ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी करने की कोशिश मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…

3 weeks ago

लगातार सड़क हादसे के बाद भी नहीं सुधरे अधिकारी और ठेकेदार

नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…

4 weeks ago

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यशाला संपन्न

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…

4 weeks ago

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने देवसरा के नाबालिग बच्चे के ऊपर हुए हमले में घायल बच्चे को देखने भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल पहुंचे

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…

4 weeks ago

बिग बेकिंग न्यूज़:बड़े भाई ने जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई के ऊपर किया धारदार हथियार से हमला, छोटे भाई की हालत नाजुक गले हाथ कमर में गहरे चोट

दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल गुण्डरदेही। ब्लॉक के रनचिरई थाना अंतर्गत ग्राम मासुल से इस…

4 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY