A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

राष्ट्रीय खेल महोत्सव राजनांदगांव में संपन्न – एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बालोद की टीम ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्था समिति के निर्देशानुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2024 ‘मध्य क्षेत्र संभाग क्रमांक 2 स्तर का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। प्रतियोगिता में गरियाबंद, बालोद, धमतरी, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं राजनांदगांव जिले में संचालित 8 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के 415 प्रतिभागियों ने 14 वर्ष से कम आयु वर्ग तथा 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की विभिन्न खेल विद्याओं में भाग लिया। व्यक्तिगत स्पर्धा के 11 खेल तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, जूडो, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, भारत्तोलन, कुश्ती, योगा तथा टीम स्पर्धा के 6 खेल बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल में स्पर्धा हुई। दिग्विजय स्टेडियम में एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, तीरंदाजी, बैडमिंटन, योगा, बास्केटबॉल एवं सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम म्युनिसिपल स्कूल में शतरंज, फुटबॉल एवं स्टेट हाई स्कूल में वॉलीबॉल, कमला देवी महिला कॉलेज में कबड्डी, ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों व टीम को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल प्रदान किए गए। प्रतियोगिमा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बालोद की टीम ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय महासमुंद द्वितीय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गरियाबंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में राष्ट्रीय खेल महोत्सव के तहत मध्य क्षेत्र संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई तथा विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अमिय श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सुश्री दीक्षा गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल, सहायक संचालक शिक्षा आदित्य खरे, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रतिभागी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री की बालिका द्वारा अतिथि सत्कार गीत प्रस्तुत किया गया।


पूर्व सांसद मधुसूदन यादव अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में राष्ट्रीय खेल महोत्सव के तहत मध्य क्षेत्र संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया। पूर्व सांसद ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रतिभागियों को खेल के साथ पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढऩे की प्रेरित किया। पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने प्रतिभागी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अमिय श्रीवास्तव ने दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव के तहत मध्य क्षेत्र संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सुश्री दीक्षा गुप्ता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रतिभागी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा जी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत सुखदेवे एवं सुश्री स्मृति ने किया। आयोजन को सफल बनाने में संगीता मेश्राम, कोमल धु्रव, पुरेंद्र महिलांगे, मोहनीस उईके, रणविजय प्रताप सिंह, कन्हैयालाल करवड़े, निखिल वैष्णव, राहुल भगत, प्रभात मिश्रा, जितेंद्र नागर, तुलेश कुंजाम, अंबरीश प्रजापति, जया शुक्ला, विनीता नागेश्वर, गोविंद साहू, विजय यदु, छत्रपाल पंचारी, दीपेश साहू, वेदप्रकाश देवांगन, ज्योति देवांगन, सुमन रानी, सत्येंद्र, साहिल दलाल, कमला बागडे, प्रमिला ठाकुर, राम बाई टोप्पो, अजय रामटेके सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा शिक्षा विभाग के स्पोट्र्स अधिकारी व पीटीआई का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय समिति, आदिम जाति कल्याण, आवासीय आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति जिला राजनांदगांव ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

4 days ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

1 week ago

जंगल में प्रेमी युगल का कंकाल मिला, इलाके में फैली दहशत लगभग दो माह पुरानी है कंकाल

पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…

1 week ago

डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई माइनिंग कंपनी Antofagasta ऐप के माध्यम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…

1 week ago

प्राथमिक शाला खुर्सीपार में आज नेवता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरपंच वागिश बंजारे उपसरपंच, पंचगण व शिक्षकों ने बच्चों को खिलाया स्वादिष्ट भोजन

दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…

1 week ago
A.S.S. TECHNOLOGY