अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। डोंगरगांव विकासखण्ड से 10 किमी दूर हायर सेकंडरी स्कूल चांदों के 11 वी में अध्यनरत बच्चे तिमाही परीक्षा दिलाकर वापस चांदों से अपने घर देवरी (सांकरदाहरा) जाने के लिए दोपहर 02 बजे मुचेदंड नाला के पास पहुंचे थे तभी अचानक मधुमक्खी के झुंड इन चारों स्कूली बच्चों क ऊपर हमला बोल दिया बच्चों के मुंह सिर हाथ पैर व शरीर के अन्य स्थान पर मधुमक्खियों ने ढंक मार दिया जिससे बचने के लिए बच्चे पास में लगे धान के खेत व डबरी में भरें पानी में डुबकी लगाकर अपनी जान बचाई कुछ समय बाद खेत में काम कर रहे किसान पहुंच बच्चों को मधुमक्खी के ढंक निकालनें के कोशिश किया स्कुल के शिक्षकों को सुचना दी गई व बच्चों के माता-पिता को भी जानकारी दिया गया स्कुल के शिक्षक शिक्षिकाओं को जानकारी होने पर 108 मध्याम से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव लेकर पहुंचे जहां पर अस्पताल में ड्यूटी डाक्टर के द्वारा बच्चों को वार्ड में भर्ती कर इंजेक्शन दवाई देकर इलाज किया गया व बच्चों के होंठ चेहरे हाथ पैर में मधुमक्खी के ढंक मारने से सुजन हो गया है घायल बच्चों में जागृति पिता चंपालाल देवांगन 17 वर्ष ,जानवी पिता मानसिंह पटेल 17 वर्ष,निशा पिता ज्ञान सिंह देवांगन 17 वर्ष, खिलेश्वरी पिता जीवन कंवर 17 वर्ष सभी बच्चे 11 वी कक्षा में अध्यनरत है व देवरी सांकरदाहरा निवासी है।
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने घर जाकर दोनों युवाओं को दी बधाई दैनिक बालोद…
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले कार्यकर्ता को रिचार्ज किया दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता…
क्रुरता पुर्वक पत्थर से मार कर की गई थी हत्या,पानी भरने का विवाद बना हत्या…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव।डोंगरगांव में वृध्द महिला के मर्डर केस का आरोपी हिरासत में…
सुबह टहलने वाले लोगों में डर का माहौल फिर भी पुलिस की लगातार नहीं हो…
पांच संदिग्ध लोगों से पुलिस कर रही पुछताछ पुलिस पेट्रोलिंग पर खड़े हो रहे सवालिया…