A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

धोखाधड़ी:पैसा डबल करने के नाम पर एन्टोफोगास्टा कंपनी में लगभग दो सौ से अधिक बालोद राजनांदगांव के लोगों ने लगाया लगभग 3 करोड़ से अधिक राशि का फ्राड हुआ मामला थाना पहुंचे

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

मोबाईल एप डाऊनलोड कर जमा कराई राशि

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।कहीं आप जल्द बाजी में तो नहीं है कम समय में अमीर बनने का सपना तो नहीं देख रहे हैं अगर आप सपने में खोये हुए तो जागने का समय आ गया है क्योंकि आज के समय में कम समय में राशि दुगनी होने के झांसें में फसने के बाद पस्ताने के अलावा कुछ नहीं है ऐसे ही आनलाइन एप्लिकेशन के चक्कर में डोंगरगांव के नगर व ग्रामीण क्षेत्र अलावा दुसरे जिले के व्यक्ति भी इस जाल में फस गई अब मामला थाने तक पहुंच गए है।
अपने आपको केन्द्र सरकार की कंपनी बताकर और मोदी सरकार के गरीबी उन्मूलन अभियान का हिस्सा बताते हुए कथित रूप से मुंबई से ऑनलाईन संचालित एक कंपनी द्वारा लगभग 2 सौ लोगों को अपने झांसे में लेकर लगभग 3 करोड़ की धोखाघड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। मोबाईल एप डाऊनलोड करवाकर एक महिने के अंदर रूपये डबल करने के लालच में कईयों ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई इसमें लगा दी। रोज ब रोज जमा की गई राशि में कुछ राशि वापस आने से लोगों का रूझान बढ़ा। जैसे ही रकम आना बंद हुआ, लोगों को असल बात समझ में आई और उन्होनें कथित कंपनी के प्रमुख कर्ताधर्ता एजेन्ट के घर में जाकर हंगामा किया। इसके बाद मामला पुलिस और मीडिया तक पहुंचा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एन्टोफगास्टा नामक कंपनी के एजेन्ट द्वारा नगर सहित आसपास के अनेक लोगों को अपने झांसे में लेकर, मोबाईल में मैसेज भेजकर तथा सेमीनार आयोजित कर यह बताया गया कि उक्त कंपनी माईनिंग के क्षेत्र में काम कर रही है। माईनिंग के क्षेत्र में कार्य करते तथा विभिन्न प्रकार के खनिज निर्यात करते कंपनी को अरबों खरबों का लाभ होता है। यदि उक्त लाभ में आमजनों को हिस्सेदारी चाहिये तो कुछ राशि जमा कर अपने नाम से माईनिंग एरिया बुक करना होगा। कंपनी के प्रचार प्रसार के दौरान लोगों को यह भी बताया गया कि जितना पैसा इन्वेस्ट किया जायेगा, वह लगभग एक दो महिने में डबल हो जायेगा। साथ ही इसमें जमा रकम का दूसरे दिन से ही रिफंड आना शुरू हो जाता है।


कंपनी द्वारा किये गये प्रचार प्रसार तथा दिखाये गये प्रचार सामग्री के झांसे में आकर क्षेत्र के अनेकों ने इस कंपनी में अपना पैसा लगाना शुरू किया

इसके लिए उन्हें एक मोबाईल एप डाऊनलोड करवाया जाता था, फिर उसके माध्यम से फार्म भरवाकर पैसा जमा करवाया जाता था। पिछले कई दिनों से चल रहे इस खेल में अनेकों ने अपनी रकम जमा की, जिसके बाद दूसरे दिन से थोड़ी थोड़ी राशि वापस आने लगी, इससे लोगों का विश्वास कंपनी के प्रति बढ़ गया। धीरे धीरे लोगों का विश्वास कंपनी के प्रति बढऩे के बाद प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग दो से ढाई सौ लोगों ने इस कंपनी में लगभग 3 करोड़ की राशि इन्वेस्ट की।
बताया जाता है कि लगभग एक सप्ताह से रिफंड आना बंद होने से कंपनी में इन्वेस्ट करने वालों का माथा ठनका और वे स्थानीय एजेन्ट प्रवीण कुमार बाम्बेकर से इस बारे में पूछताछ करने उनके ऑफिस पहुंचे। उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर लोग हंगामा करने लगे। धीरे धीरे यह बात मीडिया और पुलिस तक पहुुंची। इसके बाद कुछ लोग कंपनी और कंपनी के स्थानीय एजेन्ट प्रवीण कुमार बाम्बेकर आ. उत्तम बाम्बेकर वार्ड नं. 10 डोंगरगांव के खिलाफ थाने पहुंचे और उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। जिस पर देर तक थाने में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही थी।
इस धोखाघड़ी के मामले में आगे और भी प्रार्थियों के सामने आने की संभावना है।


पीडि़तों ने मीडिया से साझा की जमा राशि की जानकारी


कंपनी द्वारा इन्वेस्टरों से धोखाघड़ी का मामला सामने आने के बाद कंपनी के स्थानीय कार्यालय पहुंचे मीडियाकर्मियों से पीडि़तों ने अपनी जमा राशि की जानकारी साझा की। जो जानकारी बताई गई उसके अनुसार उक्त कंपनी में विकास साहू मटिया 2 लाख 80 हजार, संतोष चक्रधारी एक लाख पचास हजार, करन साहू रातापायली एक लाख 50 हजार, गोविन्द सिन्हा रातापायली 90 हजार, करन साहू रातापायली 80 हजार, हिमांशु साहू रातापायली 50 हजार, भवानी शंकर नंदेश्वर डोंगरगांव 46 हजार, रितेश साहू 44 हजार, टुमेश पटेल बडग़ांव चारभांठा 33 हजार, युगेश्वरी साहू मटिया 35 हजार, टोमन साहू 91 हजार, प्रशांत साहू 65 हजार, जनक साहू 78 हजार, सुकालू साहू 2 लाख 30 हजार, पोखराम साहू 1 लाख 50 हजार, पुष्पेन्द्र दास 49 हजार, तनिष्क चक्रधारी 20 हजार, नीलेश साहू 24 हजार, पीयूष पटेल 25 हजार, अमित पटेल 15 हजार, अस्मिता साहू 12 हजार इसके अलावा लाखों रुपए जमा करके आनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं ।


कईयों ने उधार लेकर लगाया है पैसा


लोगों की जल्द से जल्द बिना मेहनत लम्बी कमाई के लालच के कारण देश में ऐसी कंपनिया फल फूल रही हैं। लगातार फ्राड की खबरे प्रिंट व सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों में आने के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे। इस मामले में पता चला है कि कईयों ने एक दो माह में पैसा डबल करने के लालच में अपने परिचितों सहित रिश्तेदारों से उधारी लेकर कंपनी में पैसा लगाया। अब अपने साथ फ्राड होने की खबर के बाद ऐसे लोग सदमे में है। इस घटना क्रम की पूरी जानकारी हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है इस मामले में अभी एफ आई आर दर्ज नही हो पाई है
एंटो फोगाष्टा मे जुड़े कई ऐसे एजेंट है जो वी आई पी नंबर 1 से 4 तक जो लाखो में इस खेल में जोड़कर कमीशन खा रहे हैं ऐसे एजेंट के ऊपर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए अभी भी इस खेल में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग एजेंट सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

केंद्र सरकार ने तीन प्रतिशत डीए आज फिर बढ़ाये, वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारी फिर तीन प्रतिशत पीछे रहेंगे

दैनिक बालोद न्यूज।छत्तीसगढ़ में कर्मचारी एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों से महंगाई भत्ता के मामले…

2 days ago

शरद पूर्णिमा में आज नि:शुल्क दवा युक्त खीर वितरण करेंगे नगर में

पिछले 20 वर्षों से इसी तरह शरद पूर्णिमा पर खीर वितरण कर रहे हैं दैनिक…

2 days ago

अंचल में 17 अक्टूबर से निकाली जायेगी माता देवालय दर्शन यात्रा

पौराणिक संस्कृति और मान्यताओं से लोगों को रूबरू कराने दैनिक बालोद न्यूज/ घनश्याम साव/ डोंगरगांव।प्राचीन…

2 days ago

प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर आज इस नगर में सुमधुर भजनों की देगी प्रस्तुति

शरद पूर्णिमा के उत्सव पर रंगारंग आयोजन दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।भारत की प्रसिद्ध भजन गायिका…

2 days ago

बिग ब्रेकिंग न्यूज: कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव ने साय ने कर्मचारियों के चार प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा

दैनिक बालोद न्यूज।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया…

2 days ago

प्लास्टिक रूपी रावण से निपटने के लिए दो पर्यावरण प्रेमियों ने स्वच्छता अभियान दैहान तरोद में चलाकर जागरुकता का संदेश दिया

सिर में प्लास्टिक की पन्नी हाथों में पानी बोतल व जागरूकता तख्ती लेकर संदेश दिया…

6 days ago
A.S.S. TECHNOLOGY