बावजूद इसके नहीं जागा प्रशासन
दैनिक बालोद न्यूज/वामन साहू/अर्जुन्दा।अर्जुन्दा नगर से लगे ग्राम टिकरी में पिछले चार दिनों से डायरिया का प्रकोप जारी है। गुरुवार को पति पत्नी की मौत हो गई जिसे डायरिया के चलते सोच रहे हैं लेकिन डायरिया या कुछ और जांच के बाद पता चलेगा। जिसका देर शाम तक अंतिम संस्कार किया गया। कुछ दिन पहले खबर के माध्यम से पंचायत की लापरवाही का ज़िक्र करते हुए प्रशासन को आगाह किया था कि लोगों के घरों में नल जल योजना के तहत सप्लाई किए जाने वाले पानी में कीड़े आ रहे हैं। बावजूद इसके ना तो पंचायत ने इसकी सुध ली और ना ही प्रशासन ने। जिसका नतीजा आज पति पत्नी की मौत के साथ देखने को मिला।
पंचायत की लापरवाही उजागर
ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते टिकरी गाँव में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन डायरिया के नये नये मरीज़ सामने आ रहे है। बता दें कि जिस बोर से पीने के पानी की सप्लाई पूरे गाँव में की जाती है वहाँ पर ग्राम पंचायत की ओर से नाली बना दिया गया है। जिसके चलते वहाँ नाली का गंदा पानी जाम हो गया है और वही गंदा पानी नल जल योजना के तहत गाँव में पहुँचाए जा रहे पानी के साथ घरों तक पहुँच रहा है। जिसके चलते डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।
पीएचई विभाग ने निभाई औपचारिकता
टिकरी में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएचई विभाग की ओर से महज़ औपचारिकता पूरी की गईं और पीने के लिए सप्लाई होने वाले पानी में दवाई डाल दिया गया लेकिन गंदे पानी को पेयजल के साथ सप्लाई रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।
100 से अधिक मरीज़ आ चुके सामने
लगातार डायरिया के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाँव में कैंप लगाकर मरीज़ों की पहचान की जा रही है और उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो अब तक टिकरी गाँव में डायरिया के 100 से अधिक मरीज़ सामने आ चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आख़िरकार काब डायरिया का प्रकोप टिकरी गाँव में थमेगा।
आख़िर पति पत्नी की मौत का ज़िम्मेदार कौन
शुरुआत में डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा उसके बाद से ही सुधार कार्य शुरू कर देना चाहिए। लेकिन बढ़ते मरीज़ों के बाद भी अभी तक पंचायत और प्रशासन नींद से नहीं जाग पाया है। पंचायत और पीएचई विभाग की लापरवाही चलते 75 वर्षीय धनराज कुर्रे और 70 वर्षीय उर्मिला बाई की मौत हो गयी है लेकिन डायरिया से हुई है कि नहीं स्पष्ट नहीं कह सकते हैं।
पति की सेवा करते पत्नी ने गँवाई जान
बता दें कि 75 वर्षीय धनराज कुर्रे को 22 सितंबर को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। जिसके बाद वह इलाज के लिए अर्जुंदा के शासकीय अस्पताल पहुँचे। जहां उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें राजनांदगाँव रेफ़र कर दिया गया। धनराज के साथ उनकी पत्नी उर्मिला भी गई। जहां पति की सेवा करते पत्नी भी डायरिया की चपेट में आ गई। गुरुवार को सुबह लगभग 8 बजे धनराज की मौत हो गई जिसके एक घंटे बाद उनकी पत्नी उर्मिला ने भी दम तोड़ दिया लेकिन पति पत्नी का एक साथ मौत का वजह डायरिया है या कुछ और डाक्टर रिपोर्ट पर ही पता चलेगा।
पूरे मामले को लेकर गुण्डरदेही एसडीएम सुरेश साहू को फ़ोन के माध्यम से संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।
सुक्रांत साहू, ईई पीएचई ने कहा कि
पुरानी पाइपलाइन होने के कारण डायरिया का प्रकोप हुआ है। इसके सुधार के लिए ग्राम पंचायत के सहयोग की आवश्यकता है।विभाग की ओर से पानी को साफ़ करने के लिए दवाई मिलाया गया है। जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा।
अहिल्या चुरेंद्र, सरपंच टिकरी ने कहा कि अभी दवाई डाला गया है।
पूर्व में खबर प्रकाशन के बाद जेसीबी के माध्यम से लिकेज वाले स्थान को खोदकर सुधार करने का प्रयास किया गया था। लेकिन बोर चालू बंद करने वाले ऑपरेटर ने अलग तरीक़े से सुधार करने की बात कहते हुए मना कर दिया। वर्तमान में जिस बोर से गंदा पानी आ रहा था उस पानी की सप्लाई रोककर टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। समान आ चुका है जल्द सुधार काम शुरू हो जाएगा।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…