A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

जनपद सामान्य सभा की बैठक में मनरेगा तकनीकी सहायक को बर्खास्त करने को प्रस्ताव पारित किया गया है

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।मामला डोंगरगांव के जनपद पंचायत मे पदस्थ तकनिकी सहायक शशिकांत देवांगन का है जिसके द्वारा ग्राम पंचायत बम्हनीभाठा मे तकनिकी सहायक के पद पर कार्यरत रहते हुए ग्राम के कार्यरत मजदूरों के मस्टररोल भर कर सामग्री आपूर्तिकर्ता अनंत बिल्डकॉन जिसका प्रोपाइटर चितेन्द्र कुमार देवांगन तथा जिसका जी एस टी न. 22BHJPD1380D2Z निवासी रिसाली को भुगतान कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चितेन्द्र कुमार देवांगन और डोंगरगांव जनपद मे तकनिकी सहायक के पद पर पदस्थ शशिकांत देवांगन दोनों भाई है सूत्रों से यह भी पता चला है की शशिकांत देवांगन द्वारा डोंगरगांव जनपद मे पदस्थ रहते हुए अपने कार्य क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो मे भी फार्म अनंत बिल्डकॉन रिसाली का देयक भुगतान करा कर ठेकेदारी कार्य किया गया है।

ग्राम पंचायत बम्हनीभाठा के मजदूरों के द्वारा ग्राम बम्हनीभाठा मे मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर मे रिटर्निंग स्ट्रक्चर कार्य कराया गया था जिसमे ग्राम के मजदूरों द्वारा कार्य किया गया था जिसमे ग्राम के मजदूरों की 45 दिवस की उपस्थिति दर्ज की गई थी जिसका भुगतान पिछले 10 माह से शेष हैए तथा जनपद पंचायत के तकनिकी सहायक शशिकांत के द्वारा उक्त मस्टरोल को निरंक बता कर आज तक राशि प्रदान नहीं किया गया है जिसका भुगतान कराने बाबत ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन एवं सांसद संतोष पाण्डेय के समक्ष भी लिखित शिकायत बारंबार प्रस्तुत किया हैए शासकीय अधिकारियो के द्वारा तकनिकी सहायक शशिकांत को क्लीनचिट दिया जा रहा है जिसमे मजदूरों के साथ न्याय ना करते हुए दोषी को बचाया जा रहा है। जबकि ग्राम बम्हनीभाठा के मजदूरों के द्वारा लिखित आवेदन मे उक्त तकनिकी सहायक को हटाने निवेदन किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बम्हनीभांठा मनरेगा मजदूर धनेश्वरी सहारे 22 दिन मनीषा सहारे 03 दिन इन्द्रवती 03 दिन पारवती 03 दिन भेदूदास 07 दिन सुरिति 14 दिन विष्णु कोरे 45 दिन भुनेश्वर कोरे 45 दिन पुनेश्वर पटेल 45 दिन विरसिंग 45 दिन द्वारिका राम 45 दिन भैरोलाल 07 दिन सुनिता निषाद 18 दिन पुर्णिमा निषाद18 दिन डामेश्वरी साहू 15 दिन यामिनी साहू 15 दिन लक्ष्मी निषाद 15 दिन बिरझा बाई 15 दिन जीवन लाल शिवकुमारी रमेश्वरी पटेल एवं नरहरी के बहू की मजदूरी राशि का भुगतान नही किया गया है राशि की मांग हेतु जनपद कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया है मजदूरी राशि आज दिनांक तक मजदूरो प्राप्त नही हुआ है।

शशिकांत देवांगन तकनीकी सहायक अपनें भाई के फर्म अनंत बिल्डकान के नाम से देयको का भुगतान करा कर खुलेआम ठेकेदारी कार्य किया गया है

जिसका शिकायत कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ राजनांदगांव को किया है। जिसका शासन स्तर से जाॅच किये जाने की जानकारी संज्ञान मे आया है। दिनांक 29 अगस्त को पंचायत डोंगरगांव के सामान्य सभा के बैैठक में शशिकांत देवागन तकनीकी सहायक मनरेगा के विरूद्ध खुलेआम ठेकेदारी करने एवं मजदूरों की मस्टररोल निरंक किये जाने के कारण सर्वसम्मति सें उक्त तकनीकी सहायक शशिकांत देवागन को बर्खास्त करनें का प्रस्ताव/निर्णय पारित किया गया है एवं मजदूरों की मजदूरी भुगतान किये जाने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया गया है।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

देवरानी से झगड़े के बाद जेठानी ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी करने की कोशिश मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…

3 weeks ago

लगातार सड़क हादसे के बाद भी नहीं सुधरे अधिकारी और ठेकेदार

नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…

4 weeks ago

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यशाला संपन्न

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…

4 weeks ago

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने देवसरा के नाबालिग बच्चे के ऊपर हुए हमले में घायल बच्चे को देखने भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल पहुंचे

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…

4 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY