आरोपीयों के कब्जे से 32 पौव्वा देशी प्लेन शराब एवं 01 नग मोटर सायकल कुल कीमती 32880 रूपये की गई जप्त।आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में।
उक्त दोनो आरोपियों के खिलाफ मिल रही थी पूर्व में शराब परिवहन करने की सूचना।
दैनिक बालोद न्यूज।पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालों पर की गई कार्यवाही।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.08.2024 को मुखबीर सूचना पर अर्जुंदा पुलिस द्वारा ग्राम मटेवा चौक के पास दो व्यक्ति मोटर सायकल वाहन कमांक सी०जी० 04 एल एफ 4751 से आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति अपना नाम घनेश्वर साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 साल साकिन मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा व मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति अपना नाम बृजलाल साहू पिता स्व० निहाल सिंह उम्र 66 साल साकिनान मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद (छ0ग०) का रहने वाला बताया।
संदेहियों के लाल रंग के हीरो एच एफ डिलक्स कंपनी के मोटर सायकल क्रं० सी०जी० 04 एल एफ 4751 में दोनों संदेहियों के बीच में रखे एक काले रंग का कपड़े का थैला की तलाशी ली गई जिसे खोलकर देखने पर थैले में रखा 32 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180- 180 एम०एल० शराब भरी हुई सीलबंद कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 2880 रूपये मिला। आरोपीयों द्वारा शराब परिवहन करने संबंधी दस्तावेज नही होने से उक्त 32 पौव्वा देशी शराब व मोटर सायकल सी०जी० 04 एल एफ 4751 कीमती 30,000 रूपये जुमला कीमती 32880 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी0 मनीष शेन्डे , सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0 535 विरेंद्र साहू, आर0 178 दमन वर्मा का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।
नाम आरोपी-
01.घनेश्वर साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 साल साकिन मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद
02.बृजलाल साहू पिता स्व० निहाल सिंह उम्र 66 साल साकिनान मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद
जप्ती- थैला में 32 पौव्वा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180- 180 एम०एल० शराब भरी हुई सीलबंद कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 2880 रूपये व हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल सी०जी० 04 एल एफ 4751 कीमती 30,000 रूपये जुमला कीमती 32880 रूपये
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…