बालोद। जिले में रविवार को एकमुश्त 6 नए कोरोना मरीज मिले थे लेकिन जब उन मरीजों को ट्रेस किया गया तो सिर्फ 5 मरीजों की पुष्टि हुई। छठवां मरीज का सिर्फ नाम और पता था लेकिन कोई मोबाइल नंबर ना होने के चलते इसका कुछ पता नहीं चल पाया ग्राम बाघमार और नाम ही लिखा था जब उक्त गांव में पता किया गया तो कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया ना वहां किसी से सैंपल लिया गया था। विभागीय व लैब की त्रुटिवश लिस्ट में छठवें मरीज का नाम भी आया था तो इधर 5 कोरोना मरीजों को जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोहतरा गांव से 2 श्रमिक पॉजिटिव पाए गए हैं जो बेंगलुरु से लौटे हुए हैं। उनके साथ एक और श्रमिक है जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की आशंका है क्योंकि सभी साथ में स्कूल में रहते थे। इसी तरह के चार और साथी बेंगलुरु में ही फंसे हुए हैं जिनकी जांच करवाई जा रही है।
बीएसएफ का जवान भी हुआ शिकार
इसी तरह वनपण्डेल घोटिया में जो मरीज मिला है वह बीएसएफ का जवान है। जो यूपी से गांव आया था। इसी तरह खुर्सीटिकुर जो दो मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं वे भोपाल में बोरवेल का काम करने गए थे। सभी को समय पर कोविड अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां इलाज जारी है ।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।नगरीय निकाय चुनाव का घमासान शुरू हो गया है वहीं पार्टी अधिकृत…
दैनिक बालोद न्यूज।नगरी निकाय और पंचायत चुनाव का घमासान शुरू हो गया है अपने अधिकृत…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है…
दोनों चुनाव नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के लिए बनायें रणनीति दैनिक बालोद…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/गुंडरदेही।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…