दैनिक बालोद न्यूज/18 फरवरी। छत्तीसगढ़ में धर्म और संस्कृति का मेल भिलाई नगरी में देखने को मिलता है पर भिलाई नगरी के इतिहास में पहली बार 108 कुंडीय हनुमत महायज्ञ के आयोजन की पूरे भिलाई में चर्चा है क्योंकि पहली बार महाकाल उज्जैन की तर्ज पर प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से 8:00 बजे संत श्री राम बालक दास महात्यागी भस्म आरती का दिव्य आयोजन करते हैं,, ढोल नगाड़े डमरू की धुन और शंख के ध्वनि के साथ जब बाबा महाकाल के दिव्य स्वरूप का भस्म से अभिषेक किया जाता है तो हजारों की संख्या में शिव भक्त झूमने लगते हैं शिव तांडव स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान जी सस्वर पाठ,, गंगा आरती की तरह यज्ञ की महा आरती 21 ब्राह्मण के द्वारा की जाती है जो देखते ही बनता है इस समय भिलाई जयंती स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत श्री राम बालक दास महात्यागी जी 104 वां महायज्ञ आयोजित किए हुए हैं इसमें विशेष यजमान
सांसद विजय बघेल हैं।
आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए संत श्री ने बताया कि
वैसे तो छत्तीसगढ़ में बहुत यज्ञ होते हैं पर भिलाई नगरी के इतिहास में पहली बार इतना विशाल महायज्ञ हो रहा है जिसके लिए51 फीट ऊंचा 9 मंजिला यज्ञ मंडप बनाया गया है संतों की पर्णकुटी सबका मन लुभा रही है प्रतिदिन गोबर से लिपाई रंगोली बनाना गेहूं के जवारे और केले के पेड़ लगाकर परिषर को सजाया गया है जिसकी छटा देखते ही बनती है पाटेश्वर संस्कार वाहिनी की माताएं बहने पूरे छत्तीसगढ़ से आकर यहां निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं 108 कुंड में यजमान बनने के लिए भिलाई नगर वासीयो में होड़ मची हुई है आज रविवार का दिन होने के कारण पूरे परीसर में भक्तों का ताँता लगा रहा ,संध्या 5:00 बजे मुख्य राम कथा मंच पर संत श्री ने मां कौशल्या मंदिर पाटेश्वर धाम की पूर्णता के लिए जो दानवीर भामाशाह दान कर रहे हैं उनका सम्मान शॉल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर किया जिसमें आशीष कुमार यादव भिलाई ने 100000 रुपये मृत्युंजय साहू ने 36000 रुपए रितेश सिंह ने 21000 रुपए देकर सदस्यता ली।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…