डोंगरगांव पुलिस के द्वारा जुआ के खिलाफ एक्सन मोड में
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। 10 फरवरी को पुलिस अभियान में ग्रामीण क्षेत्र चल रहे जुआ फड़ पर बड़ी कार्यवाही की गई है थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा गई है, 10 फरवरी शनिवार को ग्राम आसरा मे झिल्ली बिछाकर फड़ लगाकर 52 पत्ती ताश के पन्नो पर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे थे, जिसे तत्काल थाना प्रभारी थाना डोंगरगांव द्वारा टीम गठित कर नदी किनारे , ग्राम आसरा पर चल रहे जुआ फड़ पर रेड की बड़ी कार्यवाही किया गया है 9 जुआरियो जो पकड़े गए हैं 1.ऋषि केश उर्फ राहुल वैष्णव पिता राकेश वैष्णव, 2- गुलशन जगने पिता रामदीन जगने , 3- नीलेश्वर साहू पिता चंद्रभान साहू उम्र- 4- लिलहार सहारे पिता रामबिलास सहारे ,, 5- चेंतन साहू पिता परमानंद साहू , 6- पुनाराम पिता कौशल साहू 7- गुलशन साहू पिता भुषन साहू , ग्राम आसरा, 8- किशोर यादव पिता चैतराम यादव 9- चंदन साहू पिता बिरबल साहू , दोनो निवासी ग्राम कोकपुर , को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके पास व फड़ से कुल 18360/- रूपये , 01 नग बैठने लायक झिल्ली , 01 बंडल 52 पत्ती ताश , 03 नग मोटर सायकल कीमती 1,00,000 /- रूपये कुल रकम 1,18,360/- रूपये को जप्त कर आरोपियो जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिर0 किया गया है । रेडकार्यवाही मे विजय साहू देवकुमार रावटे , भुपेन्द्र कौचें, आरक्षक चंद्रपाल, सत्येन्द्र डहरे , जितेश साहू , आशाराम , कौशल सुधाकर , महतसिंह ,धर्मेन्द्र मांडले , राकेश कुमार साहू , बीरेन्द्र कुमार , त्रिलोकी ध्रुव , चालक जामेन्द्र वर्मा , का विशेष योगदान रहा ।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…