मटिया घुमरिया नदी किनारे 2 लाख 30 हजार नग ईट जप्त रतनभाट में 3 लाख 20 हजार नग ईट जप्त
विद्युत विभाग ने भी दो लोगो का लाइन काटा ,मटिया में 4 और रतनभाट में 9 लोगों के खिलाफ कार्यवाही हुई
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगाँव।नगर और अंचल के पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध ईट भट्ठे पर तहसीलदार और खनिज विभाग ने गुरुवार को ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है लगातार क्षेत्र में शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ए के पूसाम के निर्देशन में तहसीलदार पी एल नाग और नगर पंचायत तथा राजस्व विभाग के साथ साथ खनिज विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए मटिया घुमरिया नदी किनारे से 4 लोगो के ऊपर कार्यवाही की गई जिनमे पहला लालमनि प्रजापति के पास 1 लाख नग ईट और 15 टन लकड़ी दूसरा गणेश प्रजापति के पास 30 हजार नग ईट और 5 टन लकड़ी तीसरा मुरली प्रजापति के पास 50 हजार नग ईट और 20 टन लकड़ी चौथा त्रिवेणी प्रजापति के पास 50 हजार नग ईट और 10 टन लकड़ी कुल 2 लाख 30 नग ईट तथा 50 टन लकड़ी जप्त की कार्यवाही हुई है इनके अलावा विद्युत विभाग की टीम से जे ई पिस्दा ने बताया है कि दो लोगो के बिजली कटौती की भी कार्यवाही हुई है इसी प्रकार खुज्जी क्षेत्र के ग्राम रतनभाट में 9 लोगो के ऊपर भी अवैध ईट भट्ठे पर कार्यवाही की गई है यहां पर नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू और खनिज विभाग के नीरज शर्मा की टीम ने कार्यवाही की गई है जिनमे बेसाखूराम कन्हैयालाल राकेश कुमार सुरेश कुमार कमलेश कुमार रमेश कुमार लाला राम बबलू कुमार देवी कुमार के पास कुल 3 लाख 20 हजार नग ईट और बड़ी मात्रा में लकड़ी जप्त की कार्यवाही की गई है इस पूरे कार्यवाही में राजस्व विभाग के तहसीलदार पी एल नाग नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू आर आई कौशल सिन्हा पटवारी अजय सिंह राणा विरेंद्र साहू गणेश साहू तथा खनिज विभाग के नीरज शर्मा के अलावा नगर पंचायत की टीम उपस्थित थे।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…
आरोपी मृतिका पर रखता था बुरी नजर,पुलिस द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर किया गया…