A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

जिले में अपूर्व उत्साह एवं हर्ष के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का किया वाचन

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत ने किया ध्वजारोहण

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। जिले में अपूर्व उत्साह एवं हर्ष के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में विकास एवं प्रगति के प्रतीक गुब्बारे भी उड़ाये।


समारोह में विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत ने कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड में आम्र्स प्लाटून के अंतर्गत 38वीं बटालियन आईटीबीपी, सीएएफ 8वीं बटालियन राजनांदगांव, पीटीएस राजनांदगांव, जिला पुलिस महिला बल राजनांदगांव, नगर सेना महिला बल राजनांदगांव, एनसीसी आर्मी पुरूष शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, एनसीसी नेवी पुरूष शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, एनसीसी महिला शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, एनसीसी आर्मी शासकीय कमला देवी महाविद्यालय, एनसीसी स्टेट हाई स्कूल, एनसीसी सर्वेश्वरदास नगर पालिक स्कूल राजनांदगांव, एनसीसी संयुक्त सर्वेश्वरदास नगर पालिक स्कूल और स्टेट हाई स्कूल राजनांदगांव, एनसीसी नेवल डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल राजनांदगांव प्लाटून शामिल हुए, स्काउड गाईड स्टेट हाई स्कूल, स्काउड गाईड महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक शाला और स्टेट स्कूल राजनांदगांव प्लाटून शामिल हुए। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर ढाल सिंह साहू ने किया। उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर ने परेड टूआईसी का दायित्व निभाया। परेड में जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया और सम्प्रभुता, अखंडता के प्रतीक राष्ट्रपति जी की जय का उद्घोष किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ने प्लाटून के कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर शहीद पुलिस जवानों के परिवारों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जिले के 21 विद्यालयों के 630 बच्चों द्वारा आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित आकर्षक झांकी का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामजी भारती, खूबचंद पारख, सुरेश एच लाल, भरत वर्मा, सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, आईजी राजनांदगांव राहुल भगत, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, डीएफओ श्रीमती सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनिया घारड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

श्रेष्ठ परेड के लिए आम्र्स प्लाटून वर्ग में आईटीबीपी को मिला प्रथम स्थान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित परेड में श्रेष्ठ परेड के लिए आम्र्स प्लाटून वर्ग में 38वीं बटालियन आईटीबीपी को प्रथम एवं नगर सेना महिला बल राजनांदगांव को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। अनआम्र्स प्लाटून वर्ग में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय प्रथम एवं एनसीसी नेवी पुरूष शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ डोंगरगढ़ के बच्चों की अनूठी प्रस्तुति को प्रथम स्थान

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। समारोह में प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ डोंगरगढ़ के बच्चों की प्रस्तुति को प्रथम स्थान, सर्वेश्वरदास उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव के बच्चों की प्रस्तुति को द्वितीय स्थान तथा गायत्री स्कूल राजनांदगांव के बच्चों की प्रस्तुति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ डोंगरगढ़ के बच्चों ने सौगंध मुझे इस मिट्टी की… गीत पर मोहक प्रस्तुति दी। सर्वेश्वरदास उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव के बच्चों ने वंदे मातरम.. गीत पर आकर्षक प्रस्तुति दी। वहीं गायत्री विद्यापीठ के बच्चों द्वारा जयतु जयतु लहर लहर तिरंगा फहराना…, चंद्रयान मिशन की उपलब्धियों को बताया गया। नीरज पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, एकलव्य आवासीय विद्यालय राजनांदगांव, आस्था मूक बधिर शाला राजनांदगांव के बच्चों ने देशभक्तिपूर्ण गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी।

झांकी में दिखी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की खुबसूरत झलक

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी में कृषि विभाग को प्रथम स्थान, जिला पंचायत की झांकी को द्वितीय स्थान तथा आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर लोक नर्तक दल द्वारा मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य की अनोखी प्रस्तुति दी गई। जिला पंचायत, पुलिस विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुधन विकास विभाग, वनमंडल राजनांदगांव, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं उद्यानिकी विभाग ने झांकी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रस्तुत किया।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Share
Published by
Dainik Balod

Recent Posts

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला में पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू के मौत होने के बाद कवर्धा एडिशनल एसपी सस्पेंड कर दिया है

गांववालों ने प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा बंदी के साथ मारपीट की शिकायत की थी दैनिक बालोद…

10 hours ago

खस्ताहाल डोंगरगांव रोड पर जानलेवा गड्ढा, बड़े हादसे का इंतजार?लोनिवि का निकम्मापन आ रहा सामने पत्रकार दंपति हादसे का शिकार हुए

पीडब्ल्यूडी गहरी नींद में मरम्मत कार्य भी नहीं करा पा रहे है दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम…

6 days ago

मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से योगेश साहू का हुआ नि:शुल्क किडनी ट्रांसप्लांट

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत राजनांदगांव के ममता नगर निवासी योगेश…

1 week ago

नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या, पति और ससुर गिरफ्तार

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। डोंगरगांव थाना क्षेत्र में दहेज के लिए प्रताड़ित करने के कारण एक…

1 week ago

थाना सनौद पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार इलेक्ट्रानिक पैड चोरी का मामला

आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मशरूका कीमती 90,000 रूपये को जप्त कर भेजी गई…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY