लगातार नगर में हो रहे सड़क दुर्घटना
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। नगर में सडक़ चौड़ीकरण अंतर्गत रोड के बीचोंबीच बन रहा लगभग तीन फीट का डिवाइडर वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। डिवाइडर निर्माण के शुरूआत में संकेतक नहीं लगाने के कारण आज मंगलवार को फिर एक सुमो डिवाइडर में घुस गया। सुमो में सवार वाहन चालक सहित अन्य 5 घायल हो गये, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है।
घटना आज रात्रि लगभग 8 बजे की है। चौकी मोहड़ मार्ग की ओर से डोंगरगांव की ओर आ रहा टाटा सूमो क्र. सीजी 08 एस 1200 का चालक सडक़ पर अचानक शुरू हुए डिवाइडर को देख नहीं पाया और अपना वाहन डिवाइडर में भिड़ा पड़ा। बताया जाता है कि घटना आदिवासी बालक छात्रावास के सामने की है, यहां पर सडक़ चौड़ीकरण अंतर्गत नवनिर्मित डिवाइडर का प्रारंभ है, सामने में संकेतक नहीं लगाये जाने से वाहन चालक यहां पर अक्सर धोखा खा जाते हैं। इस मामले में सडक़ निर्माण करने वाले ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
पता चला है कि टाटा सूमों में सवार ग्रामीण जगन्नाथपुरी सहित जतमई घटरानी घूमकर अपने गांव ग्राम भोथली (भंडारपुर) की ओर वापस जा रहे थे। दुर्घटना में शैलेन्द्र निषाद, टकेश्वर कंवर, ओंकार निषाद, सुरेन्द्र पटेल, लोचन कंवर सहित सूमो चालक खेमचंद निषाद घायल हो गये हैं। इनमें से अधिकांश के सिर, सीने तथा हाथ पैर में चोट पहुंची है। इनमें से एक ग्रामीण को एक कान से सुनाई ही नहीं पड़ रहा है। यह खबर मिली है कि टाटा सूमो में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे सभी घायलों का स्थानीय सामुदायिक स्वाास्थ्य केन्द्र में प्रारंभिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया है। इनमें शैलेन्द्र निषाद की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसको सिर में 12 टांके लगाये गये हैं। डिवाइडर में टकराने से जोरदार झटके के कारण टाटा सूमो का स्टेयरिंग टूट गया, जिसके कारण वाहन को रात्रि में वहां से नहीं हटाया जा सका है।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…