A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

शादी के लिए लड़की देखने निकलें दो व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर नवयुवक और वृद्धा की मौत

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।रविवार की शाम लडक़ी देखकर अपने मूल निवास ग्राम दीवानभेड़ी लौट रहे एक नवयुवक एवं एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन दुर्घटना कर फरार हो गया, है जिसकी पुलिस मुश्तैदी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग सात बजे की बताई गई है। मूलत: ग्राम दीवानभेड़ी निवासी मृतक तेजराम साहू तथा अन्य चार लोग अलग अलग दो दुपहिया वाहनों में सवार होकर ग्राम चिल्हाटी लडक़ी देखने गये थे। जहां से चारों वापस लौट रहे थे। एक स्कूटी में तेजराम आ. ढेलूराम साहू उम्र 26 वर्ष एक बुजुर्ग रिश्तेदार बल्दूराम साहू उम्र 80 वर्ष निवासी दीवानभेड़ी को बैठा कर वापस आ रहे थे। वहीं दूसरी बाईक में उनके बड़े भाई लल्लूराम साहू एक अन्य रिश्तेदार को बैठाये हुए थे। वे दोनों आगे पीछे छुरिया की ओर से डोंगरगांव आ रहे थे।


मृतक के बड़े भाई लल्लूराम ने बताया कि वे पीछे पीछे आ रहे थे, जबकि आगे – आगे एक नई एक्टिवा क्र. सीजी 07 सीक्यू 4313 में तेजराम गांव के एक बुजुर्ग को बैठाकर चल रहे थे। तभी ग्राम रेंगाकठेरा व माथलडबरी के बीच नाले के समीप एक अज्ञात भारी वाहन ने सामने चल रहे तेजराम साहू तथा बुजुर्ग बल्दूराम की स्कूटी को ठोकर मार दी। जिससे दोनों सवार सडक़ पर गिर गये और दोनो के सिर को कुचलते हुए अज्ञात वाहन तेजी से वहां से गुजर गया। वे जब घटनास्थल पर पहुंचे तक उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली।
जिसके बाद पुलिस तथा एंबुलेस को कॉल कर बुलवाया गया और सडक़ पर पड़े मृतकों के शव को उठाया जा सका। मृतक के बड़े भाई ने दुर्घटना के पीछे वहां से कुछ ही समय पूर्व गुजरे धान से भरे ट्रक पर दुर्घटना को अंजाम देने का शक व्यक्त किया है। दोनों मृतकों के शव को स्थानीय मरचुरी में रखा गया है। जिसका कल पोस्टमार्टम किया जायेगा। टीआई उपेन्द्र कुमार शाह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन की बहुत ही मुश् तैदी से पता तलाश की जा रही है पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही वह अज्ञात वाहन पकड़ में आ जायेगा। सी सी टी वी फुटेज से भी खंगाला जा रहा है।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

1 day ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 day ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

1 week ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY