धारा 307,34 भादवि के आरोपीगण को पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों के ठिकानो में दबिश देने के कारण आरोपीगण दबाव में आकर मान.न्यायालय के समक्ष किया आत्मसमर्पण
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम ओड़ारसकरी में हुये हत्या के प्रयास के आरोपियों ने पुलिस द्वारा उसके ठिकानो पर दबिश देने से दवाब में आकर किया माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नायक के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी अर्जुन्दा उनि मनीष कुमार शेण्डे के टीम द्वारा थाना अर्जुन्दा में हुये हत्या के प्रयास के आरोपियों को पकड़ने हेतु टीम द्वारा उसके ठिकानो पर घटना दिनांक 10.10.2023 से लगातार दबिश देने के कारण आखिरकार आरोपियों ने माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
दिनांक 10.10.2023 को पीड़ित सुरेन्द्र सिन्हा के घर ग्राम ओड़ारसकरी में छठ्ठी का कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय पडोस में रहने वाला जोहन निर्मलकर नें पीड़ित सुरेन्द्र सिन्हा एंव उसके घर आये हुये मेहमान के साथ गाली गलौज कर मारपीट वाद विवाद कर दिया था जिस पर थाना अर्जुन्दा में दोनो पक्षो के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया था। उसी बात को लेकर आरोपी जोहन निर्मलकर के लड़का एंव उसके साथियों के द्वारा मेरे पिता जी के साथ मारपीट किये हो कहकर आवेश में आकर पीड़ित सुरेन्द्र को जान से मारने की नियत से पकड़कर आरोपी दीपक निमर्लकर, देवेन्द्र निर्मलकर एंव उसके साथी लेखराम निर्मलकर के द्वारा पीड़ित सुरेन्द्र सिन्हा के हाथ कलाई में एंव सीने में सब्जी काटने के चाकू से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोंट पहुचाकर अपने वाहन कार सेण्ट्रो कमांक सीजी 07 बी.टी. 9201 में बैठकर फरार हो गया। जिसकी पता तलाश लगातार की जा रही थी। आरोपियो के सभी ठिकानो पर लगातार दबिश देने से आरोपियों द्वारा दिनांक 04.11.2023 को माननीय जे.एम.एफ.सी.न्यायालय गुण्डरदेही जिला बालोद के समक्ष आत्मसमर्पण करने की मेमो माननीय न्यायालय से प्राप्त होने पर आरोपियों की गिर0 हेतु माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर आरोपियों की गिर0 की गई। तथा आरोपी दीपक एंव देवेन्द्र के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर एक उसके साथी जो घटना के समय आरोपियों के साथ था जो घटना कारित करने में सहयोग किया गया था जिसे दिनांक 04.11.2023 को क्रमश: 13/35, 13/40, 21/40 बजे गिर0 किया गया। प्रकरण में कार्यवाही हेतु मान0न्याया0 से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपियों द्वारा घटना के समय पहने कपड़े एंव घटना में प्रयुक्त वाहन सेण्ट्रो कमांक सीजी 07 बी.टी. 9201 को जप्ती कार्यवाही की गई। प्रकरण के सभी आरोपीगण दीपक एंव देवेन्द्र को आज दिनांक 05.11.2023 को मान.न्याया. के समक्ष न्यायिक रिमाड पर तथा आरोपी लेखराम को बेपर्दा न्याया.पेश किया गया है।
प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुन्दा मनीष कुमार शेण्डे, सउनि कमलेश साहू, प्रआर0 ईश्वरी साहू क्रमांक 891, आर. बलदेव महावीर क्रमांक 209, 317, 555 का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…