कायमी पश्चात में आरोपी गिरफ्तार,चोरी का शत प्रतिशत मसरूका 10,500 रुपया बरामद।
दैनिक बालोद न्यूज।चोरी के घटित अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा राजेश बागडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया।
विवरण : थाना डौण्डी में प्रार्थी देवेन्द्र कुमार कोसमा उम्र 37 वर्ष, पता- जवाहरपारा डौंडी थाना डौंडी जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.10.2023 को रात्रि करीबन 08 बजे से दिनांक 26.10.2023 के सुबह 05.30 बजे के मध्य जिमीदारिन माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, हनुमान मंदिर में रखे दान पेटियो के गुज्जर तोडकर दान पेटी मे रखे रूपये पैसा को कोई अज्ञात चोर द्वारा मंदिर अंदर घुसकर ताला को तोडकर दान पेटीयो में रखे करीबन 10,000-10500 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना डौण्डी में अपराध क. 219 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। प्रकरण के विवेचना कम में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर संदेहियों का पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने तथा अपने मेमोरेंडम कथन के अनुसार आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका से आरोपी 1. हर्ष कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू उम्र 19 वर्ष, 09 माह के द्वारा 6500 रूपये तथा विधि से संघर्षरत अपचारी बालक से 4000 रूपये जुमला कीमती 10500 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी हर्ष कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू पिता स्व. शैलेन्द्र विश्वकर्मा, उम्र 19 वर्ष, 09 माह तथा 2. विधि से संघर्षरत बालक पर विधिसम्मत कारवाही की गयी
प्रकरण के आरोपी के पतासाजी में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्रआर सुनील मंडावी, आरक्षक संजय चेलक, ईश्वर भंडारी खिलावन सिन्हा का सराहनीय भूमिका रहा है।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…