विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अस्पताल आये मरीजों व उनके परिजनों को किया प्रेरित
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।अभी छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का खुमार चढ़ा हुआ है छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में होना है राजनांदगांव जिले में 07 नवंबर को मतदान होना है वही प्रशासन मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके मतदाताओं को मतदान करने जागरुक कर रहे हैं जिसमें स्कूली बच्चों के माध्यम से बैनर पोस्टर अभियान रंगोली प्रतियोगिता, हाथों में रंगोली बनाकर जागरूकता किया जा रहा है इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत भोज कुमार साहू ने सांकेत धाम में नवरात्रि के दौरान भक्तों के द्वारा मां सरस्वती को समर्पित दीपक को उपयोग करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव के परिसर में शाम को 07 नवंबर आओ 100 प्रतिशत मतदान करें रंगोली में लिखकर उसमें 100 दिपक जलाकर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए निवेदन किया है।
भोज साहू पर्यावरण प्रेमी इस तरह के अनेकों तरह से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अभियान चला चुके हैं
भोज साहू लगातार अनेकों तरह से कई वर्षों से जागरूकता अभियान चलाते आ रहें हैं इससे पहले अपने हाथों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मेहंदी रचाया था वहीं रक्षाबंधन पर्व में भी अपने बहन से शत प्रतिशत मतदान करने वाले राखी बंधवाया था तो वहीं कबाड़ से जुगाड करते हुए अस्पताल में बड़ा सा राखी बनाकर सेल्फी जोन बनाया हुआ है जो अस्पताल आये मरीजों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है इससे पूर्व विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी मतदान जागरूकता के लिए बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग भिलाई, रायपुर जैसे शहरों में साईकिल चलाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अभियान चला चुके हैं वहीं बालोद जिले का एक अनोखी शादी भी बहुत चर्चा में रहा है दुल्हन व दुल्हा शत प्रतिशत मतदान के लिए आठ फेरें लिया था साथ ही शत प्रतिशत मतदान अपने हाथों में संजोए हुए थे।कलोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम मतदाता का भी तिलक लगाकर सम्मान करने जैसे अनेकों अभियान अब तक चलाते आ रहें हैं।
इस मतदाता जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से डां शिवानी सिंह डां अमन साहू मेडिकल आफिसर,, हुमेन्द्र सिन्हा, कुसुम लता उईके स्टाफ नर्स, घनश्याम साहू,शिप्रा मुटकुरे,जशवंत कोढापे,विशाल खत्री,रोमन सिन्हा,शुभम् गुर्वे, भरत ठाकुर,विनोद बारले, जितेन्द्र साहू, दुकाल दास मारकंडेय,दुर्गा बांधे,गेंदी बाई यादव , कनिष्क साहू,घनश्याम साव संवाददाता दैनिक भास्कर सहित अस्पताल में भर्ती मरीज इस जागरूकता कार्यक्रम में अपना भागीदारी निभाएं।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…
आरोपी मृतिका पर रखता था बुरी नजर,पुलिस द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर किया गया…