लगभग 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे मंदिर प्रांगण में
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर में जड़ी-बूटी युक्त खीर प्रसादी का वितरण 28 अक्टूबर को रात्रि में किया जायेगा . बड़ी संख्या में जड़ी-बूटी युक्त खीर प्रसादी श्रद्धालु लेने पहुंचते हैं . इस दौरान श्वास,दमा और अस्थमा पीड़ितों को ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर समिति ने प्रसाद का वितरण किया जाता है ये जड़ी बूटी युक्त खीर भक्तों को नि:शुल्क बांटी जाती है।
कब से चली आ रही परंपरा :
राजनांदगांव शहर के मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर मरीजों को जड़ी बूटी युक्त खीर प्रसादी का वितरण किया जाएगा व मंदिर समिति बीते 24 सालो से शरद पूर्णिमा पर औषधि युक्त खीर प्रसादी का वितरण कर रही है. कोविड-19 के कारण बीते 2 वर्षों से जड़ी-बूटी युक्त खीर का वितरण नहीं किया गया.वहीं इस बार शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां पाताल भैरवी मंदिर समिति द्वारा जनकल्याण के तहत दुर्लभ जड़ी बूटी पौराणिक मान्यताओं अनुसार एकत्रित कर जड़ी-बूटी युक्त प्रसादी तैयार कर श्वास,दमा और अस्थमा पीड़ित लोगों को ब्रह्म मुहूर्त में वितरण किया जाएगा।
कितने श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा खीर
लगभग 15 हजार से भी अधिक लोगों ने जड़ी-बूटी युक्त खीर ग्रहण करने पहुंचते हैं मंदिर समिति द्वारा निशुल्क तौर पर जड़ी-बूटी युक्त खीर का वितरण किया जाता है.वहीं जड़ी बूटी युक्त की प्रसादी ग्रहण करने राजनांदगांव सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों व अन्य प्रदेशों से भी लोग जड़ी-बूटी युक्त प्रसाद ग्रहण करने राजनांदगांव पहुंचते हैं।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/बालोद । जिला पंचायत बालोद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के…
ग्रामीण क्षेत्रो मे भोले भाले लोगो के साथ कियें धोखाधड़ी का खुलासा दैनिक बालोद न्यूज/चंदन…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। गुंडरदेही थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर…
स्वास्थ्य विभाग राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व उनके टीम के द्वारा मारा…
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क ।छत्तीसगढ़ में दो जिले के कलेक्टर बदले ,छत्तीसगढ़ समान्य प्रशासन ने किया…
म्यूल बैंक खाता धारक समेत संवर्धक/ ब्रोकर के विरूद्ध की कई कार्यवाही। प्रकरण में संलिप्त…