प्रत्येक घर स्वस्थ होने के बाद दवाई इधर-उधर पड़े रहते हैं ऐसे दवाइयां को उपयोगी बनाने के लिए एक पहल
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस है अब तक आपने अनेकों तरह से दान के बातें सुनें होंगे और करे भी होंगे जैसे आर्थिक दान, संपत्ति के दान ,गाय दान, रक्तदान लेकिन हम इस बार ऐसे दान करने के लिए निवेदन कर तीन फार्मासिस्टो की स्टोरी शेयर कर रहे हैं जो पढ़कर थोड़ा अंचभित लगेगा ये दान में मांग रहे आपके घर में अनुपयोगी रूप से एक कोने में पड़े दवाईयां को दान में मांग रहे हैं अब आप सोचेंगे मेरे लिए अनुपयोगी है इन ल़ोग करेंगे क्या तो आपको बताना चाहिए आपके लिए निश्चित तौर पर अनुप्रयोगी है लेकिन इनके लिए उपयोगी क्योंकि अस्पताल में अनेकों मरीज इलाज के लिए आते हैं और कुछ ऐसा मरीज रहते हैं जो खरीदने में भी सक्षम नहीं रहता है ऐसे लोगों को आपके द्वारा दान किए मेडिसिन को निशुल्क जरूरत मंदों को दिया जायेगा आप अपने आवश्यकता अनुसार डाक्टर के द्वारा लिखे पर्ची दिखाकर लाभ उठा सकते हैं। इस तरह करने का विचार सबसे पहले फार्मासिस्ट भोज साहू के दिमाग आया और मित्र फार्मासिस्ट विशाल खत्री व फार्मासिस्ट खेमराज लहरें से बात करने के बाद इस पहल को करने के लिए अस्पताल परिसर में एक अलग से मेडिसिन रखने के लिए काउंटर का निर्माण अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से करवाये है।
तीनों इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन आईपीए से जुड़े हुए हैं भोज साहू जिला अध्यक्ष के साथ साथ दुर्ग संभाग के पद भी संभालें हुए वहीं विशाल खत्री जिला सचिव है। मेडिसिन बैंक के जागरूकता के लिए अस्पताल व अस्पताल के बाहर नगर के भीड़ भाड़ वाले होटल में लगाये है इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किए ताकि लोग इस अभियान से जुड़कर अपना योगदान दे सकें। यहां छत्तीसगढ़ का पहला मेडिसिन बैंक होगा इससे पहले गुजरात दिल्ली,नोएडा में पहले से चल रहा है।
मेडिसिन बैंक खोलने का मुख्य उद्देश्य ये बताया है कि
अधिकतर लोग मेडिसिन लेने के बाद दस खुराक में से दो से तीन खुराक खाने के बाद ठीक होने के बाद नहीं खाते हैं तों कई बार डाक्टर मेडिसिन मरीज के सेहत के हिसाब से बदल देते हैं ऐसे में मेडिसिन मेडिकल स्टोर्स में वापस भी नहीं हो पाता तों कई बार मरीज के देहांत होने के बाद मेडिसिन फेकना पड़ जाता है ऐसे मेडिसिन के लिए मेडिसिन बैंक के माध्यम से इकट्ठा करके जरुरत मंदों को देंगे। इसके लिए मेडिसिन का रेपर में साफ सुथरी शब्दों में दिखाई देगा वहीं मेडिसिन मेडिसिन बैंक में लेंगे साथ मेडिसिन का एक्सपायरी कम से कम तीन माह बचा होना चाहिए ताकि मेडिसिन स्टोर होने के बाद जररूत मंद को देने में दिक्कत न हो।
मेडिसिन बैंक में मेडिसिन डोनेट करने के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते
फार्मासिस्ट विशाल खत्री 9827107440 फार्मासिस्ट भोज साहू 9098838212
फार्मासिस्ट खेमराज लहरें 9827107440
इस मेडिसिन बैंक अभियान के बारे में डां सुदेश बंसोड खंड चिकित्सा अधिकारी व राकेश कुर्रे बीपीएम ने बताया कि
हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत साथियों के द्वारा जन मानस के सेहत को ख्याल रखते हुए मेडिसिन बैंक का शुरुवात कर रहे हैं ये जरूरत मंदों के लिए आसानी से बिना खर्च के मेडिसिन आसानी से मिल जायेगा साथ मेडिसिन का वेस्ट होने से भी बचत होगा एक बढ़िया पहल की शुरुआत कर रहे हैं।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…