तीसरे दिन फिर घूमरिया नदी में खोज करेंगे गोताखोर
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। ग्राम बगदई नदी में मिथलेश यादव आत्मज सुरेश यादव 17 वर्ष ने 22 सितंबर को सुबह नदी में नहाने वक्त डूब गया था जिसे एस डी आर एफ की टीम लगातार 10 घंटे तक बगदई से मटिया भटगुना भाकरी रूदगांव रातापायली मेंढ़ा इत्यादि गांव में जाकर नदी में डूबे बालक को झाड़ी किनारे ढूंढते रहे फिर भी सफलता हाथ में नहीं आई सुबह से संध्या तक भारी मशक्कत के बाद भी डूबे हुए बालक का अब तक कोई भी आता पता नहीं मिला है लगातार 2 दिन से बारिश के चलते बाढ़ तेज गति से बहाव हो रहा है जिससे लोग अनुमान लगा रहे हैं की डूबे हुए बालक मोहारा नदी के आसपास मिलने का जाहिर कर रहे है घटना के बाद लोग अलग-अलग गांव में बाढ़ में बहने वाले चीजों को बता रहे हैं जिससे पुलिस परेशान होकर एक गांव से दूसरे गांव ढूंढने में लग गए लगातार ढूंढते ढूंढते पुलिस को जब सूचना रूदगांव के पास मिलने की खबर मिली तो ढूंढने के लिए फिर गोताखोर बगदई से वापस रूदगांव भाकरी की ओर गया जहां पर ढूंढते ढूंढते एक मृत बंदर का शव मिला जो बाढ़ में बहकर रपटा पुल में फंसा हुआ मिला एक ओर बगदई के ग्रामीणों ने संध्या 5: बजे के आसपास अन्य एनीकट रपटा पुल के सामने से जाते देखा गया है जब पुलिस को सूचना मिली तो फिर वापस गोताखोर इस स्थान को ढूंढा फिर भी नहीं मिला।
नदी में नहाते समय डूबने वाला युवक मिथलेश यादव 17 वर्ष ग्राम चौथना डोंगरगढ़ निवासी अपने मां चंपा बाई यादव के साथ तीजा चमेली बाई यादव के यहां आई थी पुलिस ने बताया है कि गोताखोर लगातार ढूंढने के बाद नहीं मिला तब पुलिस ने दूसरी टीम एनडीआरएफ की स्पेशल टीम बुलाई गई है जो डूबने वाले बालक को नदी में चारों ओर ढूंढ रहे हैं परंतु कामयाबी नहीं मिल पाई है गोताखोरों को ढूंढते ढूंढते लगभग 10 घंटे से अधिक हो जाने के बाद संध्या रात्रि हो जाने के बाद रेस्क्यू टीम तीसरे दिन ढूंढेंगे नदी किनारे कुछ दूरी पर एनीकट बांध भी है जिनका गेट खोला गया है जिससे पानी का बहाव कम हुआ है एक ओर लगातार सुबह से ही दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है जिससे गोताखोर को ढूंढने में भारी मस्कत करना पड़ रहा है डूबने वाला बालक मिथलेश की परिवार में एक बहन और एक भाई थे जिनमे डूबने वाले युवक छोटा था परिवार में इकलौता चिराग होने के कारण माता पिता रो-रो कर परेशान हो गया है पुलिस ने बताया है कि डूबने वाला उक्त युवक दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे ग्राम बगदई में युवक के डूबने से पूरा गांव में मातम छाया हुआ है एक ओर स्थानिय पुलिस और स्थानीय अधिकारी के साथ-साथ गोताखोर के सभी कर्मचारी सत्तत ढूंढने में लगे हुए हैं।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…