स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही व पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैया से चोरो का मौज
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार चार दिनों से चोरी की वारदातें होने की खबर सामने आई है कोरोना काल के द्वितीय चरण में आम जनता आक्सीजन के लिए तरस रहे थे आक्सीजन सिलेंडर मिल नहीं पा रहे थे जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से समुचे भारत के विभिन्न स्थानों पर भारी भरकम राशि खर्च कर आक्सीजन प्लांट लगाए गए थे लेकिन ठीक से रख रखाव नहीं होने से डोंगरगांव के अस्पताल में जब से आक्सीजन प्लांट लगा है तब से आज तक अनेकों बार चोरी का वारदात हो चुका है लेकिन बार बार चोरी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग अपने गहरी नींद से नहीं जाग पा रहे है जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मौके का तलाश करते हुए अस्पताल में लगाए गए आक्सीजन प्लांट के मशीन कापर केबल तार,व आक्सीजन सप्लाई के लिए लगाए गए कापर पाइप को भी चोर चोरी करके ले गए।हद तो तब हो गई जब चोरो ने हाई वोल्टेज सप्लाई बिजली कांटकर लगभग स्टार्टर मशीन जो लगभग 75 किलो के वजनी मशीन को पीछे से जाली काटकर अंदर घुस कर पीछे दरवाजे से चोरी करके रात में ले जा रहे थे आस पास कही से आवाज की भनक लगने पर स्टार्टर मशीन को मैदान पर छोड़कर भाग निकले।सुबह जानकारी होने पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस छानबीन किया है लेकिन चोर तक नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं अस्पताल के अंदर फार्मेसी स्टोर के छत पर लगे दो एयर कंडीशनर के केबल तार भी दो दिन पहले चोरी कर के चोर ले गए हैं अस्पताल से लगभग अनुमानित चार से पांच लाख रुपए तक का समान चोरी हो जाने के खबर सामने आई है। 6 सितंबर को शामकालिन अस्पताल के पीछे चोरी का वारदात हो रहें थे जिसे अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश भी किया था लेकिन चोर पकड़ पर नहीं आया था उसके बाद पुलिस थाना में जाकर थाना प्रभारी को अस्पताल स्टाफ के द्वारा सुचना देने की जानकारी मिली है।
आक्सीजन प्लांट के सामने ठेकेदार के द्वारा लापरवाही पूर्वक डंप कर रखा गिट्टी रेत
अस्पताल परिसर में 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड का निर्माण लंबे समय से चल रहा है जहां पर ठेकेदार के द्वारा बिल्डिंग मटेरियल्स रेत गिट्टी डालवा दिया था वो आक्सीजन प्लांट के गेट बिल्कुल सामने होने के कारण आक्सीजन प्लांट लगभग तीन माह से गेट नहीं खुला है जानकारी मिली है लंबे समय से ठेकेदार को अस्पताल स्टाफ के द्वारा हटाने के मिन्नत करने के बाद भी नहीं हटाया गया है जिसका खामियाजा चोरी जैसे वारदात के रूप में भुगत रहे हैं।
अस्पताल परिसर में लगाए गए त्रिनेत्रम के तहत कैमरा कई महीनों से बंद पड़ा है
पुलिस प्रशासन में डोंगरगांव थाना में आये हुए प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर के द्वारा डोंगरगांव नगर को चाक चौबंद सुरक्षा के लिए लाखों खर्च कर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिसका सही ढंग से देख रेख व मेंटेंनेंस नहीं हो पाने के कारण नगर के विभिन्न क्षेत्रों के कैमरे बंद पड़ा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में भी तीन स्थानों पर कैमरा लगाए गए हैं जो बंद पड़े होने के कारण चोरी का वारदात करने वाले चोर पकड़ से बाहर हो रहा है अगर कैमरा चालू कंडीशन में रहता तो निश्चित रूप से चोर आज पुलिस के गिरफ्त में होता वही नगर में अनेकों जगह के चोरी के वारदात होते आ रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन के सुस्ता रवैया से चोर पकड में नहीं आ रहे हैं। अनेकों बार खबर के माध्यम से ध्यानाकर्षण करने के बाद भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं। अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा जरूरत के हिसाब से बिल्कुल कम है।
नगर पंचायत क्षेत्र में अनेकों कबाड़ी की दुकान अवैध काम करने वाले बेखौफ होकर बेंच रहें हैं
नगर पंचायत क्षेत्र में अनेकों कबाड़ी की दुकान है जहां पर चोरी की वारदात करने के बाद चोर लाखों के समान कौड़ी के भाव में बेंच रहें वहीं पुलिस प्रशासन कबाड़ी दुकान पर किसी भी प्रकार से कारवाई नहीं कर रहे हैं कबाड़ी दुकानों के द्वारा चोरी के वारदात में शामिल चोरों के समान खरीद रहे कहीं पुलिस प्रशासन के संरक्षण में तो नहीं हो रहा है पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़े करते नजर आ रहे हैं।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…