जांच पड़ताल होने के बाद आरोपी को धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क। कोंडागांव जिले के सहायक संचालक मछली पालन विभाग में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ कर्मचारी संजय गढ़पाले द्वारा विभाग में वित्तीय अनियमितता करते हुए करोड़ों की राशि गबन का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने मामले की पुलिस में शिकायत की है।
विभागीय जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है
बताया जा रहा उक्त राशि को आरोपित जुआ-सट्टा में दांव लगाता था। विभाग के मुताबिक संजय गड़पाले मछली पालन विभाग में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ है। उसने कोंडागांव व नारायणपुर जिले में अपनी पदस्थापना के दौरान लगभग एक करोड़ 26 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता को पिछले कई महीनों से अंजाम देता रहा और विभागीय अधिकारी अनजान बने रहे।
विभाग के अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है
विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला उजागर होने के भय से विभागीय अधिकारियों ने टीम गठित कर मामले की जांच की और करोड़ों की अनियमितता सामने आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने ही मामले की पुलिस में शिकायत की है।
बताया जा रहा है कि आरोपित बाबू नारायणपुर जिले में भी बतौर प्रभारी लिपिक विभागीय कार्य देख रहा था। उसे आनलाइन सट्टे की लत है। वह कोंडागांव कार्यालय के सरकारी हेड से 44 लाख तथा नारायणपुर जिले में 81 लाख रुपये आनलाइन सट्टे में हार गया।
यह काम बीते कई महीनों से जारी था पर अफसरों को इसकी भनक तब हुई जब सरकारी अकाउंट का स्टेटमेंट चेक किया गया। फिलहाल कर्मचारी पर चारसौबीसी दर्ज की गई है। आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…