अस्पताल के बजाय पहले ले गए बैगा गुनिया के पास
बालोद। अंधविश्वास में पड़कर सर्पदंश की शिकार महिला के इलाज में देरी एक परिवार को महंगी पड़ गई। बैगा गुनिया के पास महिला ठीक नहीं हो पाई और उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जागरूकता के अभाव व समय पर अस्पताल न पहुंचाने के कारण ऐसा हुआ। यह मामला बालोद ब्लॉक के ग्राम नेवारी कला का है। जहां रहने वाले 38 वर्षीय श्यामा बाई सोनकर की गुरुवार को मौत हो गई। जो रात में अपने घर पर जमीन में सोई हुई थी। तभी लगभग 3 बजे उसे सांप ने काट दिया। पहले उपचार के लिए परिजन उसे भोथली ले गए। लेकिन वहां भी ठीक ना होने पर सुबह-सुबह उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला के पति लक्ष्मण ने बताया कि रात में उनके यहां मेहमान आए थे तो उन्होंने मेहमानों के सोने के लिए पलंग दे दिया था और पत्नी दोनों बच्चों संग जमीन पर सोई हुई थी। तभी अचानक कहीं से सांप आया और पत्नी को डस कर चला गया।
पहले स्थिति ठीक थी, बात भी कर रही थी फिर बिगड़ गई तबीयत
घटना के बारे में पति लक्ष्मण सोनकर ने बताया कि जब सांप ने डसा और जब हमें इसकी जानकारी हुई तो पत्नी की स्थिति ठीक थी वह बात भी कर रही थी उसे सही सलामत हालत में पहले हम भोथली ले गए क्योंकि वह गांव के पास भी है। जहां कुछ दवाई दी गई थी कुछ देर तक स्थिति में सुधार भी आई लेकिन थोड़ी देर बाद स्थिति बिगड़ने लगी फिर कहा गया कि यहां ठीक नहीं हो पाएगी। इसे अस्पताल ले जाओ। आनन-फानन में फिर पत्नी को अस्पताल ले गए लेकिन वहां भी सुधार नहीं हुआ और पत्नी चल बसी।
अपील- झाड़-फूंक के चक्कर में ना रहे
जिला प्रशासन द्वारा भी यह अपील जारी की गई है कि खास तौर पर बारिश के मौसम में सर्पदंश का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में झाड़-फूंक में किसी भी तरह से अंधविश्वास के जरिए इलाज करवाने के फेर में ना पड़े। इससे पीड़ितों की जान भी जा सकती है सीएमएचओ डॉ बीएल रात्रे का कहना है कि हमने पहले से ही लोगों को अलर्ट जारी किया है कि वे बरसात के मौसम में सतर्क रहें लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग अंधविश्वास में पड़कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं। अगर समय रहते मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद जान बचाई जा सकती थी।
बरसात में जमीन पर सोने से बचें
इस घटना में एक दुखद पहलू यह थी कि महिला गरीब परिवार से है उनके घर दो मेहमान आए थे जिसमें एक उनका पिता ही था तो दूसरा एक अन्य रिश्तेदार था। मेहमान को जमीन पर न सुलाते बनता इसलिए महिला ने उन्हें पलंग दे दिया और खुद ही अपने दो बच्चों के साथ वह जमीन पर लेट गई उनका घर खेत से लगा हुआ है जहां सांप बिच्छू का डेरा रहता है रात में कहीं से सांप घर के अंदर घुस आया और नींद में गहरी नींद में सोई महिला के कंधे के पास डस कर चला गया। पहले तो घर वालों को लगा कि उसे किसी कीड़े ने काटा होगा लेकिन जब लाइट जला कर देखा गया तो सांप निकल रहा था।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…