A.S.S. TECHNOLOGY
अन्य

थाना अर्जुन्दा पुलिस द्वारा सटटा पटटी लिखने वाले एवं अवैध शराब बेचने एवं परिहन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी।

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।ग्राम लासाटोला, थाना अर्जुन्दा निवासी सेवक राम साहू पिता धनसाय साहू, उम्र 48 साल, को अवैध शराब बिक्री करते पकडे जाने पर धारा 34(1)ख आब.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। ग्राम गब्दी डुण्डेरा निवासी ज्ञानचंद पिता तिलक राम जाति हल्बा उम्र 45 साल को अवैध रूप से सटटा पटटी लिखते पकडे जाने पर धारा 6 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।
ग्राम गब्दी निवासी 01. लालचंद पिता श्रीराम रावटे उम्र 22 साल साकिन गब्दी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद 02. डिकेश पिता मनेश नायक उम्र 26 साल साकिन गब्दी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद को अवैध शराब परिवहन करते पकडे जाने से धारा 34(2) आब.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नायक के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना अर्जुन्दा प्रभारी द्वारा टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लगातार कार्यवाही जारी है।

  1. मुखबीर की सूचना पर दिनांक 02.09.2023 को ग्राम लासाटोला, थाना अर्जुन्दा निवासी सेवक राम साहू पिता धनसाय साहू, उम्र 48 साल, को 18 पौवा देशी प्लेन शराब शीलबंद कुल जुमला 3.240 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 1440 रूपये व बिक्री रकम 300 रूपये जुमला कीमती 1740 रूपये को अवैध रूप से बिक्री करते पकडे जाने पर धारा 34(1)ख आब.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
  2. मुखबीर की सूचना पर दिनांक 02.09.2023 को ग्राम डुण्डेरा निवासी ज्ञानचंद पिता तिलक राम जाति हल्बा उम्र 45 साल के द्वारा ग्राम ग्राम डुण्डेरा सायकल स्टोर के पास रूपया पैसों का हार जीत का दांव लगाकर सटटा पटटी नामक जुआ खिला रहा है कि सूचना तस्दीक पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 01. एक सफेद कागज जिसमें रूपया पैसों का अंक लिखा हुआ है सटटा पर्ची 02. एक डाट पेन 03. सटटा पटटी जुआ का नगदी रकम 820 रू0 जप्त किया गया। आरोपी ज्ञानचंद द्वारा धारा 6 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 02/09/23 के 16.00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
  3. इसी प्रकार अवैध शराब परिहन पर नकेल कसते हुए मुखबीर की सूचना पर दिनांक 02.09.2023 को ग्राम गब्द निवासी 01. लालचंद पिता श्रीराम रावटे उम्र 22 साल साकिन गब्दी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद 02. डिकेश पिता मनेश नायक उम्र 26 साल साकिन गब्दी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद के द्वारा अवैध रूप से अधिक मात्र में देशी प्लेन शराब परिवहन कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।, जिसके कब्जे से कुल 35 नग पौवा देशी प्लेन शराब सीलबंद हालत में प्रत्येक पौवा मे 180 एम.एल. कुल जुमला देशी प्लेन शराब 6.300 बल्क लीटर ,प्रत्येक पौवा कीमती 80 रू0 जुमला कीमती 2800 रूपये मिला एवं लालचंद के पास से मो0सा0 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्रमांक CG 04 LN 5487 कीमती 15000 रू0 जुमला कीमती 17800 रू0 को तलाशी उपरांत बरामद किये जिसे मौके पर जप्ती कार्यवाही की गई है। आरोपी 01. लालचंद 02. डिकेश के द्वारा धारा-34(2) आब.एक्ट का घटित करना पाये जाने से दिनांक 02.09.2023 के 18/10, 18/20 बजे गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
    उपरोक्त कार्यवाही में सउनि आत्माराम धनेलिया, प्र0आर0 234 अनंत राम सोनी, प्र0आर0 845 गोपाल रजक आर0 1943, त्रवेश सिन्हा व आर0क्र0 1948 बनवाली साहु व आर0 209 बलदेव महावीर का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।
A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

4 days ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

1 week ago

जंगल में प्रेमी युगल का कंकाल मिला, इलाके में फैली दहशत लगभग दो माह पुरानी है कंकाल

पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…

1 week ago

डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई माइनिंग कंपनी Antofagasta ऐप के माध्यम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…

1 week ago

प्राथमिक शाला खुर्सीपार में आज नेवता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरपंच वागिश बंजारे उपसरपंच, पंचगण व शिक्षकों ने बच्चों को खिलाया स्वादिष्ट भोजन

दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…

1 week ago
A.S.S. TECHNOLOGY