A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

संकल्प शिविर कार्यक्रम गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन्दा में हुआ आयोजित जिसमें भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा ,वहीं डौंडीलोहारा विधानसभा के घोषित भाजपा प्रत्याशी पर कसा तंज

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

586 नये कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस का दामन थामा जिन्हें कांग्रेस पार्टी गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश करवाया

दैनिक बालोद न्यूज।कांग्रेस का आज बालोद जिले के तीन विधानसभा सीटों क्रमश: संजारी बालोद, डौंडीलोहारा व गुंडरदेही विधानसभा में संकल्प शिविर संपन्न हुआ। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत अर्जुन्दा के लोकरंग प्रांगण में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा की 15 साल की सरकार 15 सीट में सिमट गई। अभी 13 सीटे भाजपा के पास है। सीएम ने दावा करते हुए कहा कि ऐसा कोई वर्ग और परिवार नहीं है, जिसे हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला हो मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में 75 प्लस सीट जीताकर हमारे इस बार की तरह पूर्ण सरकार बनायेंगे वहीं विधानसभा चुनाव में सीट के लिए लड़ रहे कार्यकर्ताओं को उदाहरण देते हुए समझाते हुए कहा कि तीन केला दो आदमी आपस में बटावरा के लिए आपस में लड़ रहे थे उसी बीच तीसरा आदमी आया और तीनो केला खाया गया लड़ने वालों को कुछ हासिल नहीं हुआ इसी तरह टिकट के लिए मत लड़ो तुम दोनों के बीच तीसरा आदमी फायदा उठाकर निकल जायेगा। इसलिए पार्टी संगठन के प्रति निष्ठावान रहें जो भी प्रत्याशी घोषित होते हैं उन्हें पुरा तन मन देकर अत्याधिक वोटों से विजय बनाने के लिए कहा।वही भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा मंदिर व गाय के नाम पर वोट मांगते हैं और जीतने के बाद राम राम जपना पराये माल अपना करता है लेकिन जनता जानती है भाजपा के चाल और ढाल को । भाजपा के जहां डबल इंजन की सरकार है वहां धान का समर्थन मुल्य 1250 रूपये में खरीद कर किसानो को छल रहें हैं लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार 2500 रूपये में खरीदीं कर राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों के साथ न्याय कर रहा है छत्तीसगढ़ में हमारे कांग्रेस सरकार का शपथ लेने के बाद 900 करोड़ रूपए किसानों का कर्ज माफ किया।

मुख्यमंत्री ने भाजपा के डौंडीलोहारा विधानसभा के घोषित प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि

भाजपा के द्वारा डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को घोषित किया है जिस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे कांग्रेस पार्टी ने देवलाल ठाकुर को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया था व उनके पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 06 साल के लिए निष्कासित किया था वो आज भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा का प्रत्याशी घोषित हुआ है वही आदिवासी समाज में गोंड हल्बा कंवर जाति मुझे जानकारी में है लेकिन भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के नाम में हलवा लिखा है हलवा कौन से जाति में आता है जनता से पुछा।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि

कार्यकर्ताओ ने तन मन लगाकर आज संकल्प शिविर को सफल बनाया जिस कारण से आज इतना बड़ा आयोजन हो पा रहा है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व सभी अतिथियों का स्वागत अभिवादन करते हुए कहा कि एक एक बुथ लेवल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि आप जीतेंगे तों पार्टी जीतेंगे पार्टी जिसे भी टिकट देगी उनके लिए हमें समर्पित रहते हुए काम करेंगे। हम सबको आपसी मतभेद को भुलाते हुए आने वाले चुनाव को जीतकर पुनः पुर्ण कांग्रेस की सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष कार्यक्रम में 586 नये कार्यकर्ता शामिल हुए

संकल्प शिविर कार्यक्रम में 586 नये कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए जिन्हें कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस कमेटी में कार्यकर्ता के रूप में शामिल किया उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कांग्रेस के भूपेश बघेल मुख्यमंत्री कार्यों से जनता खुश हैं और पुनः डबल उत्साह से कांग्रेस पार्टी के सरकार बनाने के लिए एक एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है चुनाव से महज दो महीने पहले बड़े संख्या में कांग्रेस में नये कार्यकर्ता जुड़ने से पार्टी अपने आप को मजबूत करते हुए नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन चुकेश्वर साहू विधायक प्रतिनिधि ने किया।

संकल्प शिविर में प्रमुख रूप से शामिल हुए

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने आज गुण्डरदेही विधानसभा के ग्राम अर्जुन्दा में आयोजित संकल्प शिविर में कांग्रेसजनों को प्रचंड बहुमत से पुनः कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद , प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर , बिरेश ठाकुर , मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी , विनोद वर्मा , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर , कांग्रेस कमेटी के तीनों ब्लाक अध्यक्ष भोजराज साहू ,संतुराम पटेल कोदुराम दिल्लीवार व बुथ लेवल,एन एस यू आई टीम व सेवादल,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहे।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

केंद्र सरकार ने तीन प्रतिशत डीए आज फिर बढ़ाये, वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारी फिर तीन प्रतिशत पीछे रहेंगे

दैनिक बालोद न्यूज।छत्तीसगढ़ में कर्मचारी एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों से महंगाई भत्ता के मामले…

3 days ago

शरद पूर्णिमा में आज नि:शुल्क दवा युक्त खीर वितरण करेंगे नगर में

पिछले 20 वर्षों से इसी तरह शरद पूर्णिमा पर खीर वितरण कर रहे हैं दैनिक…

3 days ago

अंचल में 17 अक्टूबर से निकाली जायेगी माता देवालय दर्शन यात्रा

पौराणिक संस्कृति और मान्यताओं से लोगों को रूबरू कराने दैनिक बालोद न्यूज/ घनश्याम साव/ डोंगरगांव।प्राचीन…

3 days ago

प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर आज इस नगर में सुमधुर भजनों की देगी प्रस्तुति

शरद पूर्णिमा के उत्सव पर रंगारंग आयोजन दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।भारत की प्रसिद्ध भजन गायिका…

3 days ago

बिग ब्रेकिंग न्यूज: कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव ने साय ने कर्मचारियों के चार प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा

दैनिक बालोद न्यूज।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया…

3 days ago

प्लास्टिक रूपी रावण से निपटने के लिए दो पर्यावरण प्रेमियों ने स्वच्छता अभियान दैहान तरोद में चलाकर जागरुकता का संदेश दिया

सिर में प्लास्टिक की पन्नी हाथों में पानी बोतल व जागरूकता तख्ती लेकर संदेश दिया…

7 days ago
A.S.S. TECHNOLOGY