586 नये कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस का दामन थामा जिन्हें कांग्रेस पार्टी गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश करवाया
दैनिक बालोद न्यूज।कांग्रेस का आज बालोद जिले के तीन विधानसभा सीटों क्रमश: संजारी बालोद, डौंडीलोहारा व गुंडरदेही विधानसभा में संकल्प शिविर संपन्न हुआ। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत अर्जुन्दा के लोकरंग प्रांगण में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा की 15 साल की सरकार 15 सीट में सिमट गई। अभी 13 सीटे भाजपा के पास है। सीएम ने दावा करते हुए कहा कि ऐसा कोई वर्ग और परिवार नहीं है, जिसे हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला हो मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में 75 प्लस सीट जीताकर हमारे इस बार की तरह पूर्ण सरकार बनायेंगे वहीं विधानसभा चुनाव में सीट के लिए लड़ रहे कार्यकर्ताओं को उदाहरण देते हुए समझाते हुए कहा कि तीन केला दो आदमी आपस में बटावरा के लिए आपस में लड़ रहे थे उसी बीच तीसरा आदमी आया और तीनो केला खाया गया लड़ने वालों को कुछ हासिल नहीं हुआ इसी तरह टिकट के लिए मत लड़ो तुम दोनों के बीच तीसरा आदमी फायदा उठाकर निकल जायेगा। इसलिए पार्टी संगठन के प्रति निष्ठावान रहें जो भी प्रत्याशी घोषित होते हैं उन्हें पुरा तन मन देकर अत्याधिक वोटों से विजय बनाने के लिए कहा।वही भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा मंदिर व गाय के नाम पर वोट मांगते हैं और जीतने के बाद राम राम जपना पराये माल अपना करता है लेकिन जनता जानती है भाजपा के चाल और ढाल को । भाजपा के जहां डबल इंजन की सरकार है वहां धान का समर्थन मुल्य 1250 रूपये में खरीद कर किसानो को छल रहें हैं लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार 2500 रूपये में खरीदीं कर राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों के साथ न्याय कर रहा है छत्तीसगढ़ में हमारे कांग्रेस सरकार का शपथ लेने के बाद 900 करोड़ रूपए किसानों का कर्ज माफ किया।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के डौंडीलोहारा विधानसभा के घोषित प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि
भाजपा के द्वारा डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को घोषित किया है जिस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे कांग्रेस पार्टी ने देवलाल ठाकुर को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया था व उनके पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 06 साल के लिए निष्कासित किया था वो आज भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा का प्रत्याशी घोषित हुआ है वही आदिवासी समाज में गोंड हल्बा कंवर जाति मुझे जानकारी में है लेकिन भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के नाम में हलवा लिखा है हलवा कौन से जाति में आता है जनता से पुछा।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि
कार्यकर्ताओ ने तन मन लगाकर आज संकल्प शिविर को सफल बनाया जिस कारण से आज इतना बड़ा आयोजन हो पा रहा है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व सभी अतिथियों का स्वागत अभिवादन करते हुए कहा कि एक एक बुथ लेवल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि आप जीतेंगे तों पार्टी जीतेंगे पार्टी जिसे भी टिकट देगी उनके लिए हमें समर्पित रहते हुए काम करेंगे। हम सबको आपसी मतभेद को भुलाते हुए आने वाले चुनाव को जीतकर पुनः पुर्ण कांग्रेस की सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष कार्यक्रम में 586 नये कार्यकर्ता शामिल हुए
संकल्प शिविर कार्यक्रम में 586 नये कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए जिन्हें कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस कमेटी में कार्यकर्ता के रूप में शामिल किया उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कांग्रेस के भूपेश बघेल मुख्यमंत्री कार्यों से जनता खुश हैं और पुनः डबल उत्साह से कांग्रेस पार्टी के सरकार बनाने के लिए एक एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है चुनाव से महज दो महीने पहले बड़े संख्या में कांग्रेस में नये कार्यकर्ता जुड़ने से पार्टी अपने आप को मजबूत करते हुए नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन चुकेश्वर साहू विधायक प्रतिनिधि ने किया।
संकल्प शिविर में प्रमुख रूप से शामिल हुए
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने आज गुण्डरदेही विधानसभा के ग्राम अर्जुन्दा में आयोजित संकल्प शिविर में कांग्रेसजनों को प्रचंड बहुमत से पुनः कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद , प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर , बिरेश ठाकुर , मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी , विनोद वर्मा , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर , कांग्रेस कमेटी के तीनों ब्लाक अध्यक्ष भोजराज साहू ,संतुराम पटेल कोदुराम दिल्लीवार व बुथ लेवल,एन एस यू आई टीम व सेवादल,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहे।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…