ठेकेदार के लापरवाही से प्रतिदिन नगर में हो रहे बड़े बड़े दुर्घटनाएं
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर में अभी सड़क चौड़ीकरण के लिए 18 करोड रूपए राशि तीन किलोमीटर दूरी मोहड़ चौक से लेकर बगदई पुल तक निर्माण कार्य होना है ये प्रोजेक्ट दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माण कार्य हो रहा है सड़क चौड़ीकरण के लिए अनेकों बार नाप जोख हुआ कई बार सड़क चौड़ीकरण के लिए कभी 30 35 तो कभी 40 फीट का नाप जोख किया फायनली 40 फीट पर फायनल करने के बाद दो महीने पहले नगर में नगर पंचायत के द्वारा तोड़ फोड़ किया गया लेकिन तोड़ फोड़ के बाद निर्माण में लेट लतीफी किया गया नगर में पहले से निर्माण हुए नाली तोड़ फोड़ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण बारिश का पानी रोड़ पर बहने लगा था अभी वर्तमान में नाली गंदगी से बज बजा रहा है वहीं सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू तो हो गया है लेकिन सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों साइड खोदाई कर बेस के लिए गिट्टी तो डाल रहे हैं लेकिन आम जनता के लिए गड्ढा मुसीबत बन रहा है सड़क चौड़ीकरण करने वाले ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार सुरक्षा नहीं दे रहे हैं न ठीक से बेरिकेट्स लगा रहे हैं और न सुरक्षा को ध्यान दें रहें हैं जिस कारण आम जनता प्रतिदिन हादसे का शिकार हो रहे कभी ट्रक गड्ढे में उतर जा रहें हैं तो कभी बाइक सवार सड़क किनारे गिर रहें हैं अभी दो दिन पहले एक छात्रा गड्डे में गिर गई थी जिससे उसके हाथ पैर में गंभीर चोट लगी थी।
सड़क चौड़ीकरण निर्माण को देखकर आम जनता के बीच कौतूहल का विषय बन हुआ
दलेश्वर साहू विधायक का ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत निर्माण हो रहे सड़क का निर्माण किस माफ दंड के तहत हो रहा है नगर वासियों व आम जनता को समझ नहीं पा रहे सड़क के दोनों तरफ 40 फीट नाप जोख किया था और उसी हिसाब से निर्माण होना था लेकिन अभी सड़क निर्माण में सड़क के दोनों तरफ बमुश्किल से 10 फीट का चौड़ीकरण कार्य हो रहा है जिसे देखकर आम जनता समझ नहीं पा रहे हैं कि इतने ही फीट चौड़ीकरण होगा कि आगे और बढ़ेगा अगर 10 फीट चौड़ीकरण करना था तो इतना लमसम बजट पास करवाने की क्या आवश्यकता थी और नगर में दुकानदारों के दुकान तोड़कर व्यापार चौपाट करने की क्या आवश्यकता थी वहीं पहले से बने नाली निर्माण को तोड़ने की क्या आवश्यकता थी समझ से परे है वहीं इस प्रोजेक्ट के लिए 40 फीट के हिसाब राशि स्वीकृत हुआ है तो 10 फीट का निर्माण कार्य करने के बाद 30 फीट के राशि का गबन कौन कर रहा है किसकी झोली भर रहे हैं कौतूहल का विषय बन रहा है। वहीं इस सड़क निर्माण को विधानसभा चुनाव से पहले पुर्ण करवाने के लिए विधायक लगे हुए थे लेकिन जिस गति से निर्माण हो रहा है उसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगभग एक साल से ऊपर पूर्ण होने में लग जायेगा आम जनता को अभी इसी तरह के समास्याओं को पुरे एक वर्ष झेलना पड़ेगा।
लाखों रुपए खर्च कर यात्री प्रतीक्षालय बनाये थे जिसके टुटने से यात्रियों को उठने बैठने के लिए हो रहा है परेशानी
नगर में पुराना बस स्टैंड पर विधायक निधि से लाखों रूपए खर्च कर दो यात्री प्रतीक्षालय बनायें थे जिसे एक झटके में तोड़कर लाखों रूपए के बने यात्री प्रतीक्षालय को नगर पंचायत के द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़कर खाक में मिला दिया जिससे आम जनता बस के इंतजार में धूप व बारिश से बचने के लिए इस दिवारी उस दिवारी भटक रहे हैं जब कछुआ चाल सड़क निर्माण होना था तो इतना जल्दी तोड़ने की आवश्यकता नहीं थी सड़क चौड़ीकरण को लेकर एक बार फिर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सड़क निर्माण में ठेकेदार नहीं कर रहे माप दण्ड का पालन
रोड ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों में कोई भी मापदंड को लेकर कार्य नहीं कर रहे हैं कार्य के दौरान सड़क खुदाई में गिट्टी की जगह चुरा डाल रहे हैं साथ ही मिट्टी डाल रहे हैं डिवाइडर के दोनों और सड़क की लंबाई चौड़ाई भी कम कर दी गई है रोड को सकरी को सकरी बनाया जा रहा है रोड चौड़ीकरण में जगह-जगह विद्युत पोल लगा हुआ है जिन्हें अब तक हटाया नहीं गया है विद्युत पोल को नही हटाने से रोड बनाने में बाधा बना हुआ है साथ ही इस रोड चौड़ीकरण में ठेकेदार द्वारा सैकड़ो ट्रिप रेत डंप रखा हुआ है जिनका रॉयल्टी है कि नहीं यह भी जांच का विषय है इस बड़े बजट के कार्य के देखरेख में ठेकेदार और पी डब्लू डी विभाग के कर्मचारी भी अनुपस्थित रहते हैं।
रोड़ चौड़ीकरण में शहर के मध्य में विरोध होने का अंदेशा है
अंदेशा इसलिए है क्योंकि शुरुआती दौर में जहां पर कुछ जगह को फैला कर बनाया जा रहा है वहीं शहर पर भीतर छोटे और सकरी बनाया जा रहा है कुछ दुकानदारों के चौड़ी को भी तोड़ दिया गया है जिससे दुकानदारी में भी नुकसान उठानी पड़ रही है जिस तरह से रोड चौड़ी करण का कार्य किया जा रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की कार्य में मापदंड को लेकर तथा गुणवत्ता को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है एक और सत्ता के विपक्ष में बैठे रहने वाले पार्टी भी खामोश बैठे हुए हैं इस कार्य में कमी बेसी का कोई विरोध नहीं कर रहे हैं वर्तमान में बिजली ऑफिस रोड सड़क किनारे घुटने भर पानी भर गया है जिससे मोहल्लेवासी को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस और नाही नगर पंचायत ध्यान दे रहा है ना रोड ठेकेदार ध्यान दे रहा है इस रोड चौड़ीकरण का कार्य कछुआ गति कार्य से चल रहा है जिससे मोहल्ले वासी परेशान हो गए हैं एक ओर इस कार्य में क्षेत्रीय विधायक भी मौन साधे हुए हैं।
संजय उइके सब इंजीनियर पीडब्लूडी ने कहा कि
सड़क चौड़ीकरण को लेकर मापदंड को लेकर ही काम किया जा रहा है इस कार्य में रोड़ ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी निरंतर लगे हुए हैं कुछ शिकायतें मिल रही है जिनका हल भी विभाग के द्वारा किया जा रहा है चौड़ीकरण कार्य में नियमों का पालन होगा।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…