राजा चंद्रमौलेश्वर पालकी में सवार हो निकले ,शिव भक्तों का जमावड़ा
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजा श्री चंद्रमौलेश्वर जी की पालकी शोभायात्रा नगर में 5 अगस्त शनिवार को नगर में धूमधाम से निकाली गई इस संगीतमय शोभायात्रा में बाबा महाकाल के भक्तों तथा नगर में महिलाओं में श्रद्धा पूर्ण उत्साह देखा गया इस संगीतमय शोभा यात्रा में प्रसिद्ध भजन गायक सुनील सीहोरे अपने सुमधुर आवाज में बाबा के भजनों की प्रस्तुति में शिव भक्त थिरकने लगे वहीं आयोजन समिति द्वारा इस वर्ष यात्रा में सम्मिलित होने वाले शिव भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था के साथ-साथ धोती कुर्ता ड्रेस कोड का भी देखने को मिला आयोजन समिति के संयोजक सुनील टावरी हेमंत यदु व अन्य ने बताया कि आयोजन में नगर के आलावा राजनादगांव तथा ग्रामीण क्षेत्रों के शिव भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए थे वहीं बाबा महाकाल की यात्रा को लेकर शिव भक्तों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला।
शोभायात्रा हनुमान मंदिर से साकेत धाम मटिया तक
रात्रि भक्ति के मास विशेष रूप से शिव भक्ति के लिए अलौकिक श्रावण मास के अवसर पर आयोजित राजा श्री चंद्रमौलेश्वर जी शोभा यात्रा आगामी शनिवार दोपहर एक बजे से नगर के प्रसिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर प्रांगण किलापारा से प्रारंभ होकर सदर लाइन, चंडी मंदिर, हंडी पसरा स्थित शिवालय, चौकी रोड, श्री राम दी, मटिया रोड होते हुए साकेत धाम स्थित शिवालय मटिया तक पहुंच कर शिव भक्त द्वारा महाआरती भी की गई जहा बाबा की महाआरती के पश्चात बाबा के भक्तो को रुद्राक्ष का वितरण किया गया।
इस बार ड्रेस कोड में शामिल हुआ शिव भक्त
श्री महाकाल सेवा समिति डोंगरगांव द्वारा आयोजित इस भव्य पालकी शोभायात्रा में इस बार भक्तों के लिए ड्रेस कोड धोती कुर्ता का विशेष निर्धारण किया गया था इस शोभा यात्रा में शिव भक्त द्वारा पुराने समय का आखाड़ा में विभिन्न प्रकार करतब दिखाए गए इस महाकाल की यात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्त शामिल हुए थे।
नन्हे बालक शिव शंकर के रूप धारण कर सबका मन मोह लिया
नगर में शिव जी के शोभायात्रा में भोज साहू के नन्हे पुत्र वृक्षांश शिव शंकर के रूप में आया था व उनके शिव तांडव व उनके सुन्दर स्वरूप सबका मन मोह लिया व सभी शिव भक्तों को अपने ओर आकर्षित कर रहे थे सभी ने इस नन्हे बालक का बाल स्वरूप शिव समझ कर अपने साथ व अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहे थे वहीं बालक के शिव तांडव नृत्य डोंगरगांव के प्रत्येक व्यक्ति के सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहें हैं।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है…
दोनों चुनाव नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के लिए बनायें रणनीति दैनिक बालोद…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/गुंडरदेही।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…