A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

लोक अदालत के लिए केस रखने आवेदन की अंतिम तारीख आज, ई कोर्ट के माध्यम से होगी राज्य स्तरीय विशेष लोक अदालत 11 जुलाई को

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

बालोद।छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन पर 11 जुलाई को राज्य स्तरीय विशेष ई लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत हेतु आवेदन 9 जुलाई तक ही स्वीकार किए जाएंगे। जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के समस्त न्यायालय के न्यायाधीश गणों की पिछले दिनों बैठक आहूत कर विशेष लोक अदालत के संबंध में मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिया गया है। जिला जज के विनोद कुजूर ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोर्ट के भी कुछ मामले है जिन पर समझौता करवाना चाहते हैं तो आज यानी 9 जुलाई अंतिम तारीख तक आवेदन कर सकते हैं फिर उनको 11 जुलाई को लोक अदालत में बुलाया जाएगा। हमारी पूरी कोशिश यही है कि जल्द से जल्द लोगों के बीच समझौता हो सके जो लंबे समय से कोर्ट के जरिए विवाद में फंसे हुए हैं। जिला कोर्ट की यही उद्देश्य है कि शांति भाईचारा कायम हो और लोग मनमुटाव भुलाकर मिलजुल कर रहे और हर तरह का बैर खत्म करें लोक अदालत की मंशा भी यही रहती है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा समझौते के प्रकरण हो सके चाहे वह समझौता परिवारिक हो चाहे आर्थिक मसला। लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते न रहे इसलिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लोक अदालत की शुरुआत कुछ सालों से की जा रही है जिसमें सफलता भी मिली है और हर लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा केस निराकरण कर के लोगों को न्याय दिलाने और उनके बीच समझौता कराने का प्रयास जिले के सभी कोर्ट में किया जा रहा है। कोरोना संकट के बीच लोक अदालत एक नया संदेश देगा कोरोना के संकट के बीच जहां कोर्ट को भीड़ भी नहीं जुटाना है ऐसे समय में समझौता करवाने के लिए प्रयासरत जिला कोर्ट द्वारा इस समय में एक पॉजिटिव संदेश भी दिया जाएगा ताकि लोग हर हालात से निपटना सीख सकें ज्यादा से ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है यहां तक कि वकीलों को भी कहा गया है कि उन्हें कोर्ट आने की भी जरूरत नहीं है
वह सोशल मीडिया या वीडियो कॉल के जरिए भी अपनी उपस्थिति दे सकते हैं घर बैठे वकील अपने पक्षकारों का पक्ष रख सकते हैं लोक अदालत के जरिए जज संबंधित पक्षकारों व उनके अधिवक्ताओं से ऑनलाइन भी जुड़े रहेंगे इस तरह पहली बार से लोक अदालत आयोजित की जा रही है जो कि एक यादगार क्षण भी रहेगा। जिला कोर्ट परिसर के अलावा इसी प्रकार विभिन्न तहसील स्तर के व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा डौंडीलोहारा गुंडरदेही में यह विशेष लोक अदालत आयोजित किया जाएगा ।

कोरोना संकट के बीच इस तरह होगा आयोजन
उक्त लोक अदालत के संदर्भ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के विनोद कुजूर ने बताया कि इस लोक अदालत में मुख्य रूप से परिवारिक मामले मोटर दावा दुर्घटना विशेष प्रकरणों के अतिरिक्त सामान्य आपराधिक प्रकरण चेकों के प्रकरण विशेष रुप से बीमा बैंक संबंधी मामलों के राजीनामा कर निराकृत किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसमें गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्र के पक्षकारों को बीमा राशि एवं अन्य प्रकरणों के माध्यम से प्राप्त राशि से पक्षकारों को कुछ राहत आर्थिक रूप से प्राप्त हो, इसका प्रयास किया जाना, इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस राज्य स्तरीय विशेष लोक अदालत में पक्षकार एवं अधिवक्ता न्यायालय परिसर में भौतिक रूप से उपस्थित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। पक्षकार एवं अधिवक्ता संबंधित न्यायालय परिसर में सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकेंगे अथवा अपना पक्ष अन्य सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से भी रख सकेंगे

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

17 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

23 hours ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

7 days ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY