बालोद/ दल्लीराजहरा। दल्ली पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को अपनी ही कंपनी से धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। जो श्रीराम फाइनेंस कंपनी के मैनेजर थे। पहला आरोपी लोकेश कुमार पिता कोमल कुमार निवासी वार्ड क्रमांक 9 राजहरा व दूसरा आरोपी आकाश सोनी पिता सतीश सोनी निवासी भंडारी स्कूल के पास राजहरा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार काम के दौरान ग्राहकों की ओर से जमा होने वाले किस्त की राशि को दोनों आरोपी मिलकर गबन कर रहे थे और कंपनी में पैसा जमा ही नहीं हो रहा था। बल्कि ग्राहकों को दोनों बेवकूफ बनाने के लिए फर्जी तरीके से रसीद भी दे रहे थे। जब साल भर का ऑडिट हुआ तो 6 लाख की गड़बड़ी सामने आई। कंपनी के बड़े अधिकारियों ने दोनों आरोपियों की शिकायत संबंधित थाने में की थी। जिसके बाद पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। गड़बड़ी उजागर होने के बाद दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो दोनों घर से फरार हो गए थे। इस दौरान दूसरी जगह पर दोनों छिपे हुए थे और लॉक डाउन में फंसे हुए थे। जैसे ही लॉक डाउन शिथिल हुआ, दोनों अपने घर वापस हुए। इसकी जानकारी मुखबिर से मिलते ही पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दल्ली राजहरा के थाना प्रभारी टीएस पथावि ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 138 / 2020 धारा 406, 408, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज था. जिस पर आज गिरफ्तारी की गई।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…