मरीजों को आईपीडी ओपीडी एक्स रे पैथोलॉजी लैब जैसे सुविधाएं नहीं मिल पा रहे हैं
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ,एनएचएम ,जीवनदीप समिति के कर्मचारी अपने मांगों को लेकर 04 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जिला मुख्यालय पर कर रहे हैं जिस कारण अस्पताल के व्यवस्था चरमरा गई है अस्पताल में कमरों में ताला लटक रहें हैं जिस कारण अस्पताल में ओपीडी पर्ची भी नहीं कट पा रहा है और न हीं अस्पताल में एक्स रे पैथोलॉजी लेब, नेत्र जांच, आईपीडी ओपीडी, ड्रेसिंग एम्बुलेंस सेवा, मेडिकल सेवाएं जैसे तमाम कार्य बंद हो जाने के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को असुविधा के साथ साथ अस्पताल के कार्य प्रभावित हो रहा है । वहीं अस्पताल में अंशकालिक कार्य के लगाए लगाए जीवन दीप समिति के कर्मचारियों के द्वारा भी अपने नियमितीकरण के मांगों को लेकर 04 जुलाई से छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नियमित कर्मचारियों के साथ अनिश्चितकालीन पर हड़ताल पर जाने से अस्पताल में साफ सफाई भी नहीं हो रहा है जिससे गंदगी जैसे आलाम है । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य सेवाएं संभालें हुए सीएचओ भी अपने नियमितिकरण के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल हो गया है एन एच एम कर्मचारियों के द्वारा 03 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए जिस कारण राष्ट्रीय कार्यक्रम रूक गया है साथ प्रतिदिन के रिपोर्टिंग कार्य भी नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग से नियमित कर्मचारी 51 एन एच एम से 56 व जीवनदीप समिति से 40 सहित विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सामिल है।
भोज कुमार साहू प्रांतीय संयुक्त सचिव छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बताया कि
हमारे संगठन के द्वारा लगातार पत्राचार करके मांग करते आ रहे सांकेतिक रूप से ध्यानाकर्षण के लिए एक दिवस व तीन दिवस के हड़ताल भी किए थे लेकिन सरकार बिल्कुल भी कर्मचारी हित में किसी भी प्रकार से निर्णय नहीं लिया जिस कारण कर्मचारी विवश हो कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हमारे प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति,चार स्तरीय समयमान, 24 घंटे कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मचारी रहे हैं जिस तरह पुलिस विभाग की तेरह माह का वेतन मिलता है वैसे स्वास्थ्य कर्मचारी के देने की मांग ,रेडियोग्राफर को रेडियेशन भत्ता 1994 से 50 रूपये प्रतिमाह मिल रहा जबकि तीस वर्षों से कोई परिवर्तन नहीं हुआ शासन से बेसिक के 10 प्रतिशत मांग कर रहे हैं इसके साथ ही सभी कैडर मिलाकर 24 सुत्रीय मांग है जिसमें अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग प्रमुखता के साथ रखें हैं।
अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने वाले कर्मचारियों में पी के साव सुपरवाइजर,बी देवांगन, सुलोचना रामटेके नर्सिंग सिस्टर,पुनम निराला, कविता साहू,सुमन सेन , लक्ष्मी निषाद स्टाफ नर्स, विशाल खत्री फार्मासिस्ट,घनश्याम साहू, जशवंत कोढापे, प्रबंजन सोनी,प्रभा द्विवेदी सचिन झाड़े लैब टेक्नीशियन, संजय साहू खुशाल साहू,कोमल साहू,विवेक सोनी नेत्र सहायक अधिकारी,के मंडलोई,अमृता सलामे बीईटीओ, जीवनदीप समिति से तेजराम नेताम,दुकाल दास,सतीश साहू,एन एच एम से राकेश कुर्रे, भावना वाजपेयी, संतोष देशलहरे,रवि वैष्णव, किशोर साहू, हितेश काटले सहित स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर शामिल हैं ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…