लगातार तहसीलदार के द्वारा कार्यवाही जारी
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। लंबे समय से क्षेत्र में रेत और मुरुम चोरी की शिकायत राजस्व विभाग को मिल रही थी ,लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हो पा रही थी जिससे रेत माफियाओं के हौसले काफी बढ़ा हुआ था,लेकिन आज खनिज विभाग ,राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही से अवैध रेत परिवहन करते 8 हाइवा और 1 ट्रेक्टर को अपने कब्जे में किया है।
तहसीलदार पी नाग ने बताया कि लगातार क्षेत्र में हमे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की जानकारी मिल रही थी जिसके बाद आज उक्त अवैध परिवहन में कार्यवाही करते हुए कुल 9 गाड़ियों को पकड़ कर जब्त किया गया एवं खनिज विभाग को इसकी प्रतिवेदन पेश की गई।
जब्त की गई गाड़ी क्रमांक CG08Ah9935, cg08 At7485, cg04Lm6285, cg08 Av7531, cg07 BE 0616, cg08AD 5747 , cg08 L 2197 , अभी स्थानीय थाने में खड़ी की गई है। बता दे कि क्षेत्र के खुज्जी ,मनेरी, डोंगरगांव में निरीक्षण के दौरान गाड़ियों को पकड़ कर चलानी कार्यवाही की जा रही हैं। तहसीलदार नाग ने बताया कि किसी भी अवैध उत्खनन की जानकारी या सूचना ,शिकायत मिलती है तो निश्चित ही इस तरह की कार्यवाही की जाएगी।
तहसीलदार प्यारे लाल नाग ने बताया कि
कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर अवैध रेत उत्खनन की जहाँ जहाँ से शिकायत आ रही थी,वहाँ निरीक्षण कर पाया गया कि रेत अधिक मात्रा में बिना किसी वैध परमिशन के चोरी कि जा रही थी।उन पर कार्यवाही की गयी है, जिसमे 8 हाइवा एवं 1 ट्रेक्टर तथा डंप रेत पर भी कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही राजस्व विभाग ,खनिज विभाग,एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के सहयोग से हुई है। आगे भी शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…
आरोपी मृतिका पर रखता था बुरी नजर,पुलिस द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर किया गया…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव ।नगर के कान्हापुरी के साहू समाज के सामाजिक भवन में हुए अनोखी…