दिल्ली से पहुंचे ट्रेनर राजीव ने कहा – जो हमने किया वह जनता को बताएं, भारी बहुमत से जीतेंगे
दैनिक बालोद न्यूज। मंगलवार को दुर्ग में आयोजित कांग्रेस के मेरा बूथ मेरी जिम्मेदारी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। जिसमें गुंडरदेही विधानसभा के 600 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किया गया। नेताओं ने प्रशिक्षण शिविर में प्रोजेक्टर के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं द्वारा देशहित में दिए गए बलिदान से सभी को अवगत कराया और कांग्रेस की रीति-नीति व उपलब्धियों को गिनाते हुए आगामी चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी लगन के साथ कमर कसकर काम करने का आह्वान किया। ट्रेनर राजीव साहू ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आम जनता के बीच रखें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पिछले चार साल में प्रदेश के विकास में जो योजनाएं चलाई उन सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाएं। उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करे।
छत्तीसगढ़ मॉडल की देश भर में चर्चा – विनोद वर्मा
प्रशिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा ने कहा कि हमने आदिवासियों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त किया है। इसलिए आज छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा देश भर में हो रहा है। किसानों की ऋण माफी से लेकर गोधन न्याय योजना से क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। कई कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश खुशहाल हुआ है।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ के हित में कोई काम नहीं किया – गिरीश देवांगन
प्रशिक्षण के दौरान खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 सालों में छत्तीसगढ़ के लोगों को ठगा है। किसान-मजदूर और छत्तीसगढ़ की जनता के हित में भाजपा ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया। भाजपा पार्टी की भ्रष्ट नीतियों के कारण आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। देश की गरीब जनता को कोई राहत नहीं है।
कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है, भारी बहुमत से बनेगी सरकार – कुंवर सिंह निषाद
प्रशिक्षण शिविर के समापन पर संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने
प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है। गुंडरदेही विधानसभा का एक-एक कार्यकर्ता मुस्तैदी से अपने बूथ पर डटा हुआ है। पिछले साढ़े चार साल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जनता की सच्चे मन से सेवा की है और अब हम दुगुनी ताकत से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले विधानसभा में जितनी सीटें जीती थी। उससे अधिक सीट इस बार जीतेंगे। भारी बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस क्षितिज चंद्राकर , प्रदेश आईटी सेल प्रभारी जयवर्धन बिस्सा, अंकित बागबाहरा उपस्थित थे।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…