पुलिस को घटना को लिखित में सूचना दर्ज कराई गई
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।
नगर में लंबे समय बाद चोरों ने एक बार फिर धावा बोला है नगर के पुलिस थाना के सामने मोगरा कॉलोनी रोड के पीछे पदमा एचपी गैस एजेंसी में 1 जून को बीती रात में अज्ञात चोरों ने गैस कार्यालय में घुसकर अलमारी ताला तोड़कर लगभग दो लाख की नगद राशि चोरों ने चोरी कर रात्रि मेंअंजाम दिया है चोरी की घटना का खुलासा सुबह कर्मचारियों ने कार्यालय खोलने पहुंचे तब शटर में लगे ताला टूटा हुआ पाया गया तभी कर्मचारियों ने पदमा गैस एजेंसी के संचालक चिंतामणि नेताम को जानकारी दी गई जानकारी के बाद संचालक ने कार्यालय पहुंचकर पूरी जानकारी लेकर डोंगरगांव पुलिस को घटना को लिखित में सूचना दर्ज कराई गई इस मामले में डोंगरगांव पुलिस तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी है पुलिस को कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो अज्ञात चोरों का चेहरा नकाबपोश देखने की खबर मिली है इधर कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है घटना के संबंध में पुलिस ने संपूर्ण जानकारी लेते हुए मामला को पंजीबद्ध कर एचपी गैस कंपनी के प्रतिदिन कर्मचारियों द्वारा गैस टंकी का कलेक्शन पूर्ण राशि जमा कर कार्यालय में रखी थी पदमा गैस एजेंसी के संचालक चिंतामणि नेताम कार्यालय में रोज रुकते थे किंतु 31 मई को घर में आवश्यक कार्य आ जाने के कारण ताला लगा कर अपने निवास चले गए थे गैस एजेंसी में काम करने वाले कार्यरत 4 से 5 कर्मचारी द्वारा डेली कलेक्शन की राशि कार्यालय में जमा करने के बाद ऑफिस में पैसे रखकर अपने घर चले गए थे जब सुबह सभी कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचा और शटर में लगे ताला खोलने पहुंचा तो ताला टूटा हुआ बिखरा हुआ दिखा तभी संचालक को सूचित किया और मामले को पुलिस थाना में सूचना दर्ज कराई गई पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 एवं 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर एजेंसी में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है जबकि सभी कर्मचारियों के मोबाइल संपर्क कर सभी जांच की जा रही है पुलिस ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ में आने की संभावना है नगर में लंबे समय बाद चोरी की वारदात की घटना घटी है पुलिस द्वारा लगातार कैमरा खंगाल रहे हैं अज्ञात चोरों की जल्द पकड़ में आने की संभावना है डोंगरगांव टीआई भरत बरेठ ने घटना के बाद एक पुलिस टीम बनाई गई है जो कैमरा खंगाल कर खोजबीन जारी कर रही है