कलेक्टर ने युवाओं को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा योजना के संबंध में दी जानकारी,लाईवलीहुड कॉलेज में लाइब्रेरी स्थापित करने हेतु दिए निर्देश
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी सांकरा-सोमनी में जिले के बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राहियों के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आयोजित काऊंसिलिंग में बच्चों से मुलाकात की। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों से योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्हें युवाओं ने बताया कि उन्हें सही तरह से लाभ मिल रहा है। बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थी हितग्राहियों के कौशल प्रशिक्षण की काऊंसिलिंग शिविर में बच्चों को रोजगार युक्त कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने युवाओं को शासन की रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा योजना अंतर्गत जुड़कर सफल उद्यमी बनने प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं को 3-4 की टीम में जिले के अलग-अलग रीपा सेंटर में उद्योग स्थापित करने कहा। उन्होंने बताया कि रीपा में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। वहां शासन द्वारा लघु उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अधोसंरचना देने के साथ ही सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।
बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों की काऊंसिलिंग के बाद प्रशिक्षण बैच तैयार कर दिया जा रहा गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण
कलेक्टर ने सिलाई, रिटेल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के युवाओं से भी मुलाकात की। कलेक्टर ने अधिकारियों पात्र बच्चों को बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ पहुंचाने हेतु सहायता प्रदान करने एवं लाईवलीहुड कॉलेज में लाइब्रेरी स्थापित करने हेतु निर्देश दिए। कॉलेज में लगातार बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों की काऊंसिलिंग के बाद प्रशिक्षण बैच तैयार कर गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, नायब तहसीलदार आरएन पटेल, सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कालेज देवेन्द्र कुमार, फेलो एमजीएनएफ उदयन सान्याल सहित बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राही युवा उपस्थित थे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…