A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

सरकारी बैंक वेल्डिंग दुकान एचपी गैस एजेंसी में चोरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

सीसीटीव्ही कैमरा के केबल वायर को काट कर चोरी करने का प्रयास किया

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।गुंडरदेही पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिला सहकारी बैंक सिकोसा वेल्डिंग दुकान ग्राम सलोनी एचपी गैस एजेंसी बिरेतरा में चोरी की घटना को अंजाम देने वालों आरोपी को साइबर सेल एवं गुंडरदेही पुलिस की मदद से पकड़ा गया। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है।

विवरण इस प्रकार है कि 01. प्रार्थी लवकुश नायक ब्रांच मैनेजर जिला सहकारी बैंक सिकोसा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.05.2023 को रात्रि मे अज्ञात आरोपी के द्वारा जिला सहकारी बैंक सिकोसा का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर सीसीटीव्ही कैमरा के एनव्हीआर को चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 218/23 धारा 457, 380 भादवि 02. प्रार्थी बिरेन्द्र देशमुख निवासी सलौनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की अज्ञात आरोपी के द्वारा दिनांक 13.05.2023 के रात्रि मे प्रार्थी के वेल्डिंग वर्क शॉप मे अज्ञात आरोपी के द्वारा ताला तोडकर रात्रि मे प्रवेश कर नगदी 15,000 रूपया एवं वेल्डींग रॉड, केबल वॉयर, कटर मशीन को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 220/23 धारा 457, 380 भादवि 03.प्रार्थी अजय कुमार देशमुख निवासी बिरेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि एचपी गैंस एजेंसी गोदाम बिरेतरा मे दिनांक 13.05.2023 के रात्रि मे अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी करने के नियत प्रवेश कर सीसीटीव्ही कैमरा के केबल वायर को काट कर चोरी करने का प्रयास किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 222/23 धारा 457, 380, 511 भादवि कायम कर सभी प्रकरणो को विवेचना मे लिया जाकर।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही के नेतृत्व मे प्रकरणो मे चोरी गये मशरूका व अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु सायबर सेल बालोद एवं थाना गुण्डरदेही का संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण के विवेचना दौरान डॉग स्कॉड , मुखबिरो की सूचना, पर संदिग्ध प्रीतम मारकण्डे पिता दीपक मारकण्डे उम्र 27 साल निवासी सिकोसा जो घटना के बाद से फरार था जिसे गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं मेहनत से थाना लाकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिये जिस पर बताया कि दिनांक 13.05.2023 को रात्रि मे अपने टीव्हीएस मोटर सायकल से ग्राम सलौनी जाकर देशमुख वेल्डींग वर्कशॉप मे चोरी करने की नियत से प्रवेश कर नगदी रकम 15,000 रूपये व वेल्डींग रॉड, केबल वॉयर, कटर मशीन को चोरी करने पश्चात् उसी रात्रि को करीबन 03ः00 बजे चोरी करने के नियत से ग्राम बिरेतरा गैंस गोदाम के सीसीटीव्ही कैमरा के केबल को काटकर ऑफिस अंदर प्रवेश कर चोरी करने का प्रयास करना एवं दिनंाक 20.05.2023 से 21.05.2023 के मध्य रात्रि जिला सहकारी बैंक के पिछे की खिडकी को ग्राम सलौनी
चोरी किये गैंस कटर से काटकर बैंक अंदर प्रवेश कर लॉकर को तोडने का प्रयास कर, लॉकर नही टुटने पर बैंक के सीसीटीव्ही कैमरा के एनव्हीआर को चोरी कर ले जाना बताये तथा वर्ष 2021 मे जिला सहकारी बैंक निपानी थाना बालोद मे रात्रि के समय अपने पल्सर मोटरसायकल से जाकर बैंक के ताला को तोडकर अंदर प्रवेश कर सीसीटीव्ही कैमरा के डीव्हीआर एंव अन्य समान को चोरी करना, लॉकर को तोडने का प्रयास करना बताये। आरोपी प्रीतम मारकण्डे पिता दीपक मारकण्डे उम्र 27 साल निवासी सिकोसा को उक्त प्रकरणो मे दिनंाक 27.05.2023 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। सउनि संजीवन साहू, सउनि डोमन साहू, सउनि लता तिवारी, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, आर. योगेश सिन्हा, आर. विवेक शाही, आर. विपीन गुप्ता, सायबर सेल बालोद, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. सुमित पटेल का विशेष योगदान रहा।

जप्ती:- केबल वॉयर, कटर मशीन, चोरी मे इस्तेमाल किये औजार, सीसीटीव्ही का एनव्हीआर एवं
घटना मे प्रयुक्त – पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 एन 5843, टीव्हीएस एक्सल क्रमांक सीजी 24
के 3962 जुमला किमती 87,000 रूपये।

A.S.S. TECHNOLOGY
Dainik Balod

Recent Posts

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

4 days ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

1 week ago

जंगल में प्रेमी युगल का कंकाल मिला, इलाके में फैली दहशत लगभग दो माह पुरानी है कंकाल

पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…

1 week ago

डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई माइनिंग कंपनी Antofagasta ऐप के माध्यम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…

1 week ago

प्राथमिक शाला खुर्सीपार में आज नेवता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरपंच वागिश बंजारे उपसरपंच, पंचगण व शिक्षकों ने बच्चों को खिलाया स्वादिष्ट भोजन

दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…

1 week ago
A.S.S. TECHNOLOGY