देवरी थाना अंतर्गत की घटना
दैनिक बालोद न्यूज।नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाला खैरा निवासी हिरामन लाल सिन्हा कंपनी का प्रचार प्रसार कर लोगों को कंपनी से जोड़ने का कार्य करता था, कंपनी के बारे में जानकारी लेने के लिए अक्सर लोगों का कॉल उसके पास में आया करता था, दिनांक 17.05.2023 की करीबन रात्रि पौने नौ बजे कंपनी के बारे में जानकारी लेने के लिए एक व्यक्ति का कॉल हीरामन के पास आया और उसे पहले पुराने बस स्टैण्ड मार्री बंगला पदुम होटल के पास बुलाया गया फिर नर्मदा धाम गेट सुरसुली बुलाया गया। अपनी मोटर सायकल बजाज XCD 125 क्रमांक CG 04 CW 4046 से वो सुरसूली पहुँचा और वहां पर खड़े चार व्यक्ति को कंपनी के संबंध में जानकारी दे रहा था तभी उन लोगों ने हीरामन को डराना धमकाना प्रारंभ कर उसे भागने के लिए मजबूर कर दिया और उसकी बाइक को लेकर फरार हो गए, मामले को संज्ञान में लेते हुए देवरी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 141/ 23 धारा 382,506 बी,34 आईपीसी दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी देवरी के नेतृत्व में थाना देवरी और साइबर सेल बालोद की एक संयुक्त टीम बनाई।विवेचना के दौरान प्रार्थी से बातचीत किये मोबाइल नंबर के धारक विक्रम मंडावी निवासी राजनांदगांव को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना में राजनांदगांव की जितेन्द्र उर्फ जीतू विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष, राहूल साहू उम्र 25 वर्ष, बलराम आखरे उम्र 20 वर्ष के द्वारा घटना करना पाये जाने पर चारो लड़कों को अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर पाया गया की प्रार्थी के गांव खैरा निवासी हितेश सिन्हा उम्र 28 वर्ष जो प्रार्थी के गांव का है दिनांक 17.05.2023 को अपने राजनांदगांव के साथी जितेन्द्र विश्वकर्मा एवं राहूल साहू, बलराम आखरे, विक्रम मंडावी को देवरी बुलाया चारो साथियों को देवरी में शराब पिलाने बाद हिरामन लाल सिन्हा से मारपीट कर बदला लेने प्रार्थी हिरामन सिन्हा को फोन करके नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के संबंध में जानकारी लेने के बहाने घटनास्थल नर्मदा धाम बुलाकर हितेश सिन्हा निवासी खैरा के उकसाने, दुष्प्रेरित करने पर राजनांदगांव निवासी चारो आरोपी प्रार्थी हिरामन सिन्हा के साथ मारपीट कर मोटर सायकल चोरी कर ले गये थे ,मोटर सायकल का इंजन पार्टस खोलकर कबाडी के पास बेचने अपने कब्जे में रखे थे, जिसे आरोपियों से जप्त किया गया तथा सभी आरोपियों को दिनांक 25.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
नाम आरोपी – 1. जितेन्द्र उर्फ जीतू विश्वकर्मा पिता कामता विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी राहूल नगर लखोली वार्ड नंबर 29 राजनांदगांव थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव जिला राजनांदगांव
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…