चेहरा देख कर दुकान तोड़ने का लग रहा आरोप
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव ।डोंगरगांव के नगरीय क्षेत्र के सड़क चौड़ीकरण भले ही विधायक दलेश्वर साहू का ड्रीम प्रोजेक्ट हो लेकिन जब चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ तो तमाम मुसीबतें भी शुरू हो गयी। साथ ही प्रशासन और अधिकारियों पर लगातार आरोप भी लग रहे हैं। नगर में लगभग 3.5 कि मी की लंबाई वाली और 18 करोड़ की लागत से बन रहे फोरलेन सड़क में चेहरा देख के नापने और तोड़ने का आरोप प्रभावित व्यवसायी लगा रहे हैं।
बता दे इस फोरलेंन में सड़क के दोनो ओर 40-40 फिट चौडीकरण होना है किंतु इस 40 फिट की जद में कई रसूखदारों का दुकान भी आ रहा है जिनकी दुकान प्रशासन ने अनदेखा कर बिना तोडे ही गाड़ी आगे बढ़ा दी। तोड़ने के नाम पर सिर्फ रोड से लगे दुकान के नीचे का 2-4 फर्स ही तोड़ा गया है अब सवाल उठना भी लाजमी था क्योंकि वही प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम गरीबो का आशियाना उजाड़ने में एक पल की भी देरी भी नहीं करते। पुराना बस स्टैण्ड में लगे गरीबों का आशियाना में पलक झपकते ही तोड़ा है बाकी रसूकदारो को कम क्यों तोड़ा गया है ये जांच का विषय है
पी डब्लू डी,राजस्व विभाग और नगर पंचायत में तालमेल की कमी
सड़क चौडीकरण की प्रकिया लंबे समय से चल रहा है लेकिन किसी भी अधिकारी ने अभी तक क्लियर नही बताया कि बनना कितना फिट है। अभी भी लोगों को दुविधा में रखा गया है
डी पी आर में कितने फिट का है,क्या क्या सुविधाएं रहेगी,। “दोनो विभाग के अधिकारी एक दूसरे के सिर पर आरोप लगा रहे हैं कि कितना बनेगा वो जाने” हमारे पासजानकारी नही है! एक दूसरे को बता रहे हैं आखिर रोड चौड़ीकरण कितने में होगा ये अभी भी तय नहीं हुआ है तोडू दस्ता के अधिकारी खुद नही बता पा रहे है 42 होगा की 40 होगा
लेकिन लोग ये जानना चाहते कि डी पी आर रिपोर्ट आखिर सार्वजनिक क्यों नही की जाती ,क्यों लोगो से छुपाया जा रहा है। अभी तक पी डब्लू डी के इंजीनियर और अन्य अधिकारी खुलकर ये नही बता रहे हैं कि आखिर तय कितना फिट है और किसने तय किया है। लगातार लोगो के मन मे संशय बना हुआ है की बनेगा कितना ?????
नगर के व्यापारी वर्ग में दिख रही खासी नाराजगी
सड़क चौड़ी करण में सबसे बड़ी दिक्कत ये है की जिम्मेदार अधिकारी द्वारा सेंटर लाइन हज तय नही किया गया हैं। सिर्फ डिवाइडर को सेंटर मानकर माप किया जा रहा है। बता दे जब से नाप का कार्य शुरू हुआ है तब से गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है। व्यपारियो के मन मे उनके दुकान जाने का डर बना हुआ है तो वही कुछ व्यपारियो को प्रशासन के इस बात से नाराजगी है कि उन्हें पहले नोटिश क्यों नही दिया गया। अचानक हमारे दुकान पर कार्यवाही क्यों। वही व्यापारियों का कहना है कि विधायक ने ड्रीम प्रॉजेक्ट से पहले किसी भी व्यपारियो से बैठक नही की थी और न ही सुझाव।मंगा था। इसके अलावा नगर पंचायत में कोई प्रस्ताव भी नहीं किए हैं पिछले कई वर्षों से अपना दुकान दारी कर रहे व्यवसायी दुकान टूटने के बाद कहा जाएंगे सवाल है ?
शाम 6 बजे के बाद भी हो रही कार्यवाही
शासन का आदेश है कि शाम के 6 बजे के बाद किसी का मकान न तोड़ा जाए किन्तु नगर में नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है और रात 7-8 बजे तक भी कार्यवाही हो रही है।
कब तक पूरा होगा प्रॉजेक्ट
अब बड़ा सवाल यह है कि अतिक्रमण तोड़ने की शुरुआत तो हो गयी है किंतु कार्य कब तक पूरा होगा बड़ा सवाल है। जब तक कार्य चलता रहेगा, तब तक व्यापार भी प्रभावित रहेगा।
सीएमओ और वकील की बीच तू-तू-मैं-मैं
नगर पंचायत सी एम ओ भूपेश सिंह और अधिवक्ता महेंद्र ठाकुर के बीच हुई गरमा गरम बहस। बहस को देखने के नगर के आम नागरिकों का देखने के लिए झुंड लगा था घंटो बहस चलने के बाद सी एम ओ के ऊपर लगे शराब पीने का आरोप, पुलिस थाना तक पहुंच गया दोनों को लेकर पुलिस मुलाइजा के लिए सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव पहुँची जहा पर दोनो की डाक्टरी जांच के बाद दोनो अनलीगल हैदोनों को शराब सेवन नहीं बताया लेकिन अधिवक्ता महेंद्र ठाकुर ने सी एम ओ के ऊपर कार्यवाही कराने की बात कही है।
शराब को लेकर सी एम ओ चर्चा में है
नगर पंचायत क्षेत्र में सी एम ओ को लेकर शराब खोरी के कई मामले में चर्चा है पिछले दिनों नगर पंचायत का पानी को लेकर घेराव हुआ था जिनमे आम नागरिकों ने सी एम ओ पर शराब को लेकर कई तरह तरह के चर्चा कर रहे थे इस मामले को लेकर अभी भी विधायक भी मौन साधे हुए है
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…